Move to Jagran APP

मार्केट में उपलब्ध हैं फ्लैगशिप स्मार्टफोन के सस्ते विकल्प, जानें क्या है खास

अगर आप फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के विकल्प ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ फोन्स के ऑप्शन लाए हैं जो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के मुकाबले कम कीमत में उपलब्ध हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 29 Jun 2018 09:08 AM (IST)Updated: Fri, 29 Jun 2018 05:46 PM (IST)
मार्केट में उपलब्ध हैं फ्लैगशिप स्मार्टफोन के सस्ते विकल्प, जानें क्या है खास
मार्केट में उपलब्ध हैं फ्लैगशिप स्मार्टफोन के सस्ते विकल्प, जानें क्या है खास

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की बात करें तो ये डिजाइन, फीचर्स समेत कई मामलों में बेहतर होते हैं। लेकिन कीमत के मामले में इन्हें हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है। अगर आप फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के विकल्प ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ फोन्स के ऑप्शन लाए हैं जो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के मुकाबले कम कीमत में उपलब्ध हैं।

loksabha election banner

HONOR VIEW 10:
कीमत: 29,999 रुपये

फीचर्स: इस फोन में 5.99 इंच का एचडी डिस्प्ले दिय गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो EMUI 8.0 पर काम करता है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

ONEPLUS 5T:
कीमत: 29,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 6 इंच का फुल एचडी बेजल लैस डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। आईफोन 8 में 4.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। साथ ही सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इतना ही नहीं वनप्लस के इस नए मॉडल में ड्यूल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर काम करता है। साथ ही यह फोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प में उपलब्ध होगा।

SONY XPERIA XA1:
कीमत: करीब 16,780 रुपये

फीचर्स: इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो P20 ऑक्टा-कोर (क्वाड कोर 2.3गीगाहर्ट्ज+क्वाड कोर 1.6गीगाहर्ट्ज) प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 23 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

IPHONE SE:
कीमत: करीब 19,360 रुपये

फीचर्स: इसमें 4 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन A9 प्रोसेसर 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 12 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 1.2 एमपी का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन iOS 9.3 पर काम करता है।

SAMSUNG GALAXY A8:
कीमत: करीब 25,000 रुपये

फीचर्स: इस फोन में 5.60 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 16 एमपी का रियर और 16 एमपी का ही फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

Alcatel 1 vs Alcatel 1X: दोनों फोन की क्या हैं विशेषताएं और अंतर

पासपोर्ट सेवा के नाम पर कभी न डाउनलोड करें ये 15 फर्जी एप्स, हो सकता है बड़ा नुकसान

अब आधार कार्ड हो जाएगा और सुरक्षित, 1 जुलाई से अनिवार्य होगी Virtual ID


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.