Move to Jagran APP

Best 5G Phones Under 30K: ये हैं 30 हजार से कम कीमत के 5G स्मार्टफोन, यहां देखें लिस्ट

5G की शुरूआत हो चुकी है और जल्द ही टेलीकॉम कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए 5G सर्विसेज पेश करने जा रही है। अगर आपको भी इन सर्विसेज का इस्तेमाल करना है तो 5G फोन्स की जरूरत होगी। इसलिए आज हम कुछ 5G फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Wed, 24 Aug 2022 09:52 AM (IST)Updated: Wed, 24 Aug 2022 09:52 AM (IST)
Best 5G Phones Under 30K: ये हैं 30 हजार से कम कीमत के 5G स्मार्टफोन, यहां देखें लिस्ट
Best 5G Phones Under 30K:30 हजार के 5G फोन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में 5G रोलआउट जल्द ही शुरू होने वाला है। ऐसे में इस लेवल की इंटरनेट स्पीड से जुड़ने के लिए हमारे पास भी सही स्मार्टफोन होना चाहिए। इसलिए अगर आप नया 5G-इनेबल फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 30 हजार से कम है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

loksabha election banner

Poco F4 5G

Poco F4 5G स्मार्टफोन दस 5G बैंड को सपोर्ट करता है। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है, जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। इस फोन में आपको AMOLED डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विजन सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में 67W फास्ट सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी और ब्लूटूथ 5.2 है ये स्मार्टफोन Android 12-आधारित MIUI 13 पर काम करता हैं। भारत में Poco F4 5G की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है।

Motorola Edge 30

Motorola Edge 30 में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक POLED डिस्प्ले मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में 778G+ 5G प्रोसेसर मिलता है।

OIS के साथ इसका रियर कैमरा अच्छा प्रदर्शन प्रदान करता है। Motorola Edge 30 स्मार्टफोन 13 5G बैंड को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन 33W चार्जिंग के साथ 4020mAh की बैटरी के साथ आता है। इसको आप भारत में 29,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।

Vivo V23

Vivo V23 स्मार्टफोन अपने सेल्फी कैमरा के लिए काफी फेमस है। इसके फ्रंट नॉच में 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। फोन 90Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो आपको बेहतर व्यूइंग अनुभव देता है। स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4200mAh की बैटरी भी मिलती है। वहीं अगर कीमत की बात करें तो भारत मेंVivo V23 29,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

iQoo Neo 6 5G

अगर आप गेम आधारित स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो iQOO Neo 6 5G आपके लिए सही ऑप्शन है। इसमें आपको 120Hz डिस्प्ले मिलता है। यह 4700mAh की बैटरी के साथ आता है जिसमें 80W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ये चार 5G बैंड को सपोर्ट करता है, लेकिन अगर आप Airtel या Jio सिम का उपयोग कर रहे हैं तो यह काफी अच्छा अनुभव दे सकता है। iQoo Neo 6 5G की भारत में कीमत 29,999 रुपये रखी गई है।

OnePlus Nord 2T 5G

OnePlus Nord 2T 5G बेहतर डिजाइन और अच्छा कैमरा सिस्टम मिलता है। इसके अलावा फोन में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो वनप्लस ने डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर है। इसे सात 5G बैंड सपोर्ट मिलता है, ऐसे में अगर आप Airtel और Jio जैसे प्रमुख कैरियर का उपयोग कर रहे हैं तो अपको काफी अच्छा अनुभव मिलता है। भारत में OnePlus Nord 2T 5G की कीमत 28,999 रुपये है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.