Move to Jagran APP

दुनिया के टॉप-4 टेक दिग्गजों की सुनवाई में टेक्नोलॉजी ने दिया धोखा, यूजर्स ने बनाया मजाक

Google पर ईमानदार बिजनेसमैन का कंटेंट चुकाने का आरोप लगाया गया है और इसको लेकर हाल ही में वर्चुअल सुनवाई की गई

By Renu YadavEdited By: Published: Thu, 30 Jul 2020 02:02 PM (IST)Updated: Thu, 30 Jul 2020 09:53 PM (IST)
दुनिया के टॉप-4 टेक दिग्गजों की सुनवाई में टेक्नोलॉजी ने दिया धोखा, यूजर्स ने बनाया मजाक
दुनिया के टॉप-4 टेक दिग्गजों की सुनवाई में टेक्नोलॉजी ने दिया धोखा, यूजर्स ने बनाया मजाक

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों Facebook, Google, Amazon और Apple के सीईओ की अमेरिकी कांग्रेस समिति के साथ वर्चुअल सुनवाई हुई, जहां इन कंपनियों पर अपने अधिकार क्षेत्र का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा। इस सुनवाई में Facebook Inc के मार्क जुकरबर्ग, Amazon के जेफ बेजोस, Google और Alphabet के सीईओ सुंदर पिचाई ने हिस्सा लिया। बता दें कि इन चारों टेक कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू 5 ट्रिलियन डॉलर है। हालांकि कांग्रेसी समिति के मेंबर्स ने इन टेक कंपनियों के मालिकों से सुनवाई के दौरान कोई नरमी नहीं बरती।

loksabha election banner

टेक्नोलॉजी बनी बाधा

टेक कंपनियों की सुनवाई में टेक्नोलॉजी ही सबसे बड़ी बाधा बनकर उभरी। Amazon के बेजोस को टेक्नोलॉजी इश्यू के कारण करीब एक घंटे का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान बेजोस स्क्रीन पर स्नैक्स खाते पकड़े गए। इसे लेकर सोशल मीडिया पर बेजोस का काफी मजाक बना। इसके अलावा सुनवाई के दौरान खराब ऑडियो, फ्लैट स्क्रीन टेलीविजन, समेत कई तरह की तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साथ ही बड़े स्क्रीन पर छोटे thumbnails में चीफ एक्जीक्यूटिव के फेस दिखने से व्यूअर को काफी दिक्कत हुई। और वर्चुअल इवेंट में मास्क लगाने की नसीहत देने पर सांसद हंसी के पात्र बनें।

डेमोक्रैटिक और एंटी ट्रस्ट कमेटी के प्रतिनिधि David Ciciline ने सुनवाई के दौरान Google को चोर कह दिया। उन्होंन कहा कि आखिर क्यों Google ईमानदार बिजनेसमैन के कंटेंट को चुराता है। Cililline ने कहा कि Google Yelp inc के रिव्यू को चुराता है। हालांकि सुनवाई के दौरान Pichai ने सारे सवालों का काफी नरमी से जवाब दिया और दोहराया कि उनकी कंपनी काफी हाई स्टैंडर्ड को फॉलो करती है। इस सुनवाई में Facebook के ओनर जुकेरबर्ग से साल 2012 में Instagram खरीदने को लेकर सवाल किया गया। जुकेरबर्ग से पूछा गया कि क्या Instagram आपके लिए एक खतरा था, जिसे खरीद लिया गया।  

हालांकि जुकेरबर्ग ने कहा कि जिस वक्त Instagram को खरीदा गया, वो एक छोटा फोटो शेयरिंग ऐप था ऐसे में उसका फेसबुक के साथ कोई तुलना नहीं की जा सकती थी। इसके अलावा फेसबुक पर फीचर्स कॉपी करने के आरोप लगे। बेजोस की कंपनी पर थर्ड पार्टी सेलर के डाटा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा। हालांकि कंपनी ने इस तरह की प्रैक्टिस से इनकार किया। साथ ही ऐसी किसी शिकायत पर कार्रवाई की बात कही। वहीं Apple के टिम कुक ने कंपनी पर लगे एंट्रीट्रस्ट के आरोपों से इनकार किया।

(Written By- Saurabh Verma)

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.