Move to Jagran APP

Tech News October 4th Highlights: Oppo Reno 2F की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन हुई शुरू

Tech News October 4th Highlights Oppo Reno 2F की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 04 Oct 2019 10:22 AM (IST)Updated: Fri, 04 Oct 2019 07:37 PM (IST)
Tech News October 4th Highlights: Oppo Reno 2F की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन हुई शुरू
Tech News October 4th Highlights: Oppo Reno 2F की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन हुई शुरू

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tech News October 4th Highlights: टेक जगत में आए दिन कुछ न कुछ हलचल होती ही रहती है। चाहें कोई फोन लन्च हो या फिर कोई हैकिंग, कई खबरें दिन-भर में आती हैं। अब यह जरूरी नहीं कि हर खबर पर हमारी नजर बनी रहे। कई बार हम लोग अहम खबरों को नजरअंदाज कर जाते हैं। इसी के चलते हम आपके लिए आज दिन-भर की ब्रेकिंग लाए हैं। यहां हम आपको आज टेक्नोलॉजी सेक्टर में होने वाली पल-पल की खबर से अवगत कराएंगे। आज ही अब तक ही अहम खबरों की बात करें तो जल्द ही Realme X2 Pro लॉन्च किया जाएगा।

loksabha election banner

13:05 AM: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारतीय मार्केट में Oppo Reno 2 और Oppo Reno 2Z के साथ Oppo Reno 2F को लॉन्च किया था। अब Oppo Reno 2F की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकता है। इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 25,900 रुपये है। इस फोन को क्वाड यानी 4 रियर कैमर के साथ पेश किया गया था।

12:10 AM: साइबर सिक्योरिटी कंपनी Symantec ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया है कि इस वर्ष की पहली छमाही में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय यूजर्स सबसे ज्यादा फॉमजैकिंग अटैक्स से प्रभावित हैं। इस तरह के हमलों में साइबरक्रिमिनल किसी भी वेबसाइट की JavaScript फाइल्स को बदलने का तरीका ढूंढते हैं। ये हैकर्स जो मालवेयर से प्रभावित JavaScript कोड वेबसाइट पर डालते हैं जिससे वो यूजर का कार्ड डाटा समेत अन्य निजी जानकारी चोरी कर सके। यहां पढ़ें पूरी खबर

11:15 AM: Samsung कंपनी ने हाल ही में Galaxy Fold स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसकी प्री-बुकिंग 4 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो गई हैं। यह कंपनी का पहला फुली फोल्डेबल स्मार्टफोन है जिसमें टैबलेट और स्मार्टफोन दोनों का एक्सपीरियंस मिलेगा। इस फोन की प्री-बुकिंग्स तो आज से शुरू हो गई हैं लेकिन इस फोन की डिलीवरी 20 अक्टूबर से शुरू की जाएंगी। आपको बता दें कि इस फोन को 1,64,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

10:40 AM: Reliance JioPhone को यूजर्स ने काफी पसंद किया है। इसका एक उदाहरण यह है कि कंपनी ने 2 वर्ष के अंदर 7 करोड़ JioPhone की बिक्री की है। इस फोन की लोकप्रियता में सबसे बड़ा हाथ कम कीमत में उपलब्ध कराए जाने वाली कॉलिंग और डाटा बेनिफिट है। इसके अलावा यह सबसे कम कीमत में आने वाला सस्ता 4G फीचर फोन है। यह फोन उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जिनकी यूसेज ज्यादा नहीं है और वो 2G के बजाय 4G इस्तेमाल करना चाहते हैं। साथ ही उन्हें ज्यादा पैसे भी नहीं खर्चने हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

09:50 AM: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्द ही अपना पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X2 Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इस फोन को यूरोपीय वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यहां इसके कई फीचर्स को सार्वजनिक किया गया है। इस फोन को क्वाड रियर कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन शानदार मैक्रो और पोर्ट्रेट शॉट देने में सक्षम होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.