Move to Jagran APP

TCL का कॉम्बो ऑफर : खरीदें लेटेस्ट 4K QLED और 4K UHD स्मार्ट टीवी, 2000 रुपये की छूट पर पाएं साउंडबार

टेलिविजन मैनुफैक्चरिंग कंपनी TCL ने इंडियन मार्केट में QLED टीवी की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है। इस रेंज में कंपनी एक साथ तीन नए टीवी बाजार में उतारे हैं इनमें C715 C815 और X915 शामिल हैं। इनमें 4K और 8K वीडियो सपोर्ट दिया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 12 Nov 2020 06:39 PM (IST)Updated: Thu, 12 Nov 2020 06:39 PM (IST)
TCL का कॉम्बो ऑफर : खरीदें लेटेस्ट 4K QLED और 4K UHD स्मार्ट टीवी, 2000 रुपये की छूट पर पाएं साउंडबार
यह TCL Smart TV की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. TCL की तरफ से खास दिवाली के लिए कॉम्बो ऑफर शुरू किया गया है। इस ऑफर के तहत 4K QLED और 4K UHD स्मार्ट टीवी की खरीद पर 8000 रुपये वाले साउंडबार को 2000 रुपये की छूट पर खरीदने का मौका होगा। साथ ही 50 इंच और उससे ज्यादा साइज का 4K UHD टीवी खरीदने पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी। TCL का यह ऑफर ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से खरीदने पर मिलेगा।

loksabha election banner

TCL साउंडबार की स्पेसिफिकेशन्स  

TCL साउंड बार TS3015  को आप 180 वॉट के ऑडियो आउटपुट और 2.1 चैनल स्पीकर सिस्टम के साथ प्राप्त कर सकते हैं। यह एक वायरलेस सबवूफर से लैस है और इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 है। यूजर अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या किसी अन्य गैजेट से साउंडबार पर वायरलेस तरीके से म्युजिक स्ट्रीम कर सकते हैं। 

TCL की नई स्मार्ट टीवी लॉन्च 

टेलिविजन मैनुफैक्चरिंग कंपनी TCL ने इंडियन मार्केट में QLED टीवी की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है। इस रेंज में कंपनी एक साथ तीन नए टीवी बाजार में उतारे हैं, इनमें C715, C815 और X915 शामिल हैं। इनमें 4K और 8K वीडियो सपोर्ट दिया गया है। TCL की QLED TV रेंज में C715, C815 और X915 के अधिकतर फीचर्स एक समान हैं। लेकिन X915 कंपनी का सबसे महंगा टीवी है क्योंकि इसमें 8K स्क्रीन दी गई है।

कीमत 

4K QLED और 4K UHD स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 2,99,990 रुपये है। यह टीवी सिंगल 75 इंच वेरिएंट में उपलब्ध होगा। वहीं C715 सीरीज की बात करें तो इसमें 50 इंच मॉडल की कीमत 45,990 रुपये, 55 इंच मॉडल की कीमत 55,990 रुपये और 65 इंच मॉडल की कीमत 79,990 रुपये है। इसके अलावा C815 के भी तीन मॉडल बाजार में उतारे गए हैं। इनमें 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 69,990 रुपये, 65 इंच मॉडल की कीमत 99,990 रुपये और 75 इंच मॉडल की कीमत 1,49,990 रुपये है। आप इन टीवी को ई-कॉमर्स साइट Amazon के अलावा कंपनी के ऑफलाइन पार्टनर्स से भी खरीद सकते हैं।

 स्पेसिफिकेशन्स 

TCL C715 और C815 को QLED 4K TVs रेंज के तहत लॉन्च किया गया है जबकि X915 में 85 इंच का 8K QLED डिस्प्ले मौजूद है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 7680x4320 पिक्सल है और य​ह एक ही स्क्रीन में उपलब्ध होगा। यह तीनों Android TV 9 Pie पर काम करते हैं और इनमें एचडीआर कंटेंट सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा Google Assistant की भी सुविधा उपलब्ध है। टीवी में साउंड क्वालिटी के लिए Dolby Vision और Dolby Atmos जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.