Move to Jagran APP

Tata Sky ने यूजर्स को दिया झटका, 25 फ्री-टू-एयर चैनल्स किए रीमूव

Tata Sky ने अपने फ्री-टू-एयर कॉम्प्लीमेंटरी पैक में से 25 चैनल्स को रीमूव कर दिया है। इन चैनल्स में News X News 7 Tamil India News Rajasthan जैसे फ्री-टू-एयर चैनल्स शामिल थे।

By Harshit HarshEdited By: Published: Sun, 07 Jun 2020 03:28 PM (IST)Updated: Sun, 07 Jun 2020 03:31 PM (IST)
Tata Sky ने यूजर्स को दिया झटका, 25 फ्री-टू-एयर चैनल्स किए रीमूव
Tata Sky ने यूजर्स को दिया झटका, 25 फ्री-टू-एयर चैनल्स किए रीमूव

नई दिल्ली, टेक डेस्क। DTH सर्विस प्रोवाइडर Tata Sky ने अपने फ्री-टू-एयर कॉम्प्लीमेंटरी पैक में से 25 चैनल्स को रीमूव कर दिया है। इन चैनल्स में News X, News 7 Tamil, India News Rajasthan जैसे फ्री-टू-एयर चैनल्स शामिल थे। आपको बता दें कि Tata Sky का फ्री-टू-एयर कॉम्प्लीमेंटरी पैक एक कस्टम क्यूरेटेड पैक है, जिसे सर्विस प्रोवाइडर अपने यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध कराता है। इस पैक में आने वाले चैनल्स पर किसी तरह का नेटवर्क कैपेसिटी फी नहीं लिया जाता है। इन चैनल्स को इस कॉम्प्लिमेंटरी फ्री-टू-एयर पैक्स में से हटा लेने के बाद यूजर्स को अब इनको a-la-carte बेसिस पर सब्सक्राइब करना होगा। जिसके बाद इन चैनल्स के लिए यूजर्स को अब नेटवर्क कैपेसिटी फी भी देना होगा।

loksabha election banner

हटाए गए ये चैनल्स

Tata Sky के लाखों यूजर्स अब इस फ्री-टू-एयर कॉम्प्लीमेंटरी पैक में India News Gujarat, India News Haryana, India News Punjab, India News Rajasthan, Bharat Samachar, Sahara Samay, Jai Maharashtra, News 7 Tamil, Sathiyam TV, Kalaignar TV, Seithigal, Isai Aruvi, Murasu, Makkal TV, Peppers TV, Sirippoli, Polimer TV, Polimer News, News X, News World India, Sadhna TV, ABZY Movies, iLove Pen Studios, Patrika TV Rajasthan और Aaho Music चैनल्स नहीं देख पाएंगे। इन चैनल्स को यूजर्स a-la-carte बेसिस पर सब्सक्राइब कर सकते हैं। जिसके लिए यूजर्स को नेटवर्क कैपेसिटी फी देना होगा।

NTA 2.0

इस साल फरवरी में TRAI ने DTH सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए नेशनल टैरिफ ऑर्डर 2.0 (NTA 2.0) रोल आउट किया है। इस नए टैरिफ ऑर्डर में यूजर्स को अब मंथली 153 रुपये (GST के साथ) वाले बेसिक पैक में 200 फ्री-टू-एयर चैनल्स दिखाए जाएंगे। इन फ्री-टू-एयर चैनल्स में दूरदर्शन के सभी चैनल्स सिलेक्ट करना अनिवार्य है। इसके अलावा यूजर्स अपनी पसंद के फ्री-टू-एयर चैनल्स a-la-carte बेसिस पर सिलेक्ट कर सकते हैं। इन 200 फ्री-टू-एयर चैनल्स के अलावा यूजर्स जो भी प्रीमियम SD या HD चैनल सब्सक्राइब करेंगे, उनके लिए यूजर्स को अलग से नेटवर्क कैपेसिटी फी (GST के साथ) देना होगा। यही नहीं, NTA 2.0 में किसी भी बुके पैक में HD चैनल की अधिकतम मंथली फेयर 12 रुपये कर दी गई है, पहले ये 19 रुपये थी। NTA 2.0 के लागू हो जाने के बाद से यूजर्स पिछले साल के मुकाबले दोगुने फ्री-टू-एयर चैनल्स देख सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.