Move to Jagran APP

Tata Sky ने पेश किए HD Mini Packs, कीमत मात्र 5 रुपये से शुरू

Tata Sky ने अपने HD एड-ऑन पैक्स में कुछ नए पैक्स पेश किए हैं। इन्हें मिनी पैक्स का नाम दिया गया है। इनकी कीमत मात्र 5 रुपये से शुरू है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 20 Feb 2019 12:17 PM (IST)Updated: Fri, 22 Feb 2019 08:37 AM (IST)
Tata Sky ने पेश किए HD Mini Packs, कीमत मात्र 5 रुपये से शुरू
Tata Sky ने पेश किए HD Mini Packs, कीमत मात्र 5 रुपये से शुरू

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। TRAI ने DTH और केबल टीवी ऑपरेटर्स के नियमों में बदलाव किए थे। इन्हें 1 फरवरी 2019 से लागू भी कर दिए गए हैं। अब Tata Sky ने अपने HD एड-ऑन पैक्स में कुछ नए पैक्स पेश किए हैं। इन्हें मिनी पैक्स का नाम दिया गया है। इनकी कीमत मात्र 5 रुपये से शुरू है। इसके बाद अब Tata Sky के पास 21 SD चैनल और 21 ही HD चैनल पैक्स हो गए हैं। इस बात की जानकारी Tata Sky की वेबसाइट पर दी गई है।

loksabha election banner

Tata Sky के मिनी पैक्स:

इन पैक्स में 13 नए मिनी पैक्स शामिल हैं। आपको बता दें कि ये 13 एड-ऑन पैक्स हैं। इससे पहले भी कंपनी ने HD और SD पक्स के कॉम्बो पैक लॉन्च किए थे। लेकिन नए पैक्स इनसे कुछ अलग हैं। Tamil Regional HD पैक की कीमत 164 रुपये है। वहीं, Tamil Mini HD पैक की कीमत 81 रुपये, Telugu Regional और Mini HD पैक की कीमत क्रमश: 216 रुपये और 90 रुपये है। ये पैक्स कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली भाषाओं में ही उपलब्ध है। ये सभी पैक्स सभी रीजनल HD पैक या मिनी HD पैक के पेयर में आते हैं। इसके अलावा एक पैक में इंग्लिश मूवीज HD मिनी पैक भी उपलब्ध है। इसमें 12 चैनल्स उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 162 रुपये है।

सबसे कम कीमत में 5 रुपये का पैक उपलब्ध है। इनमें 9 हिंदी न्यूज चैनल मौजूद हैं। वहीं, 7 रुपये में 7 म्यूजिक चैनल दिए गए हैं। इनके अलावा भी कई पैक्स उपलब्ध हैं जिनकी जानकारी नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ली जा सकती है।

https://www.tatasky.com/wps/portal/TataSky/packs/tata-sky-add-on-packs

Tata Sky HD पैक्स 11 रुपये से शुरू:

Tata Sky ने 11 रुपये की शुरुआती कीमत में नए HD पैक्स पेश किए थे।

  • Cricket Hindi HD: 42 रुपये प्रति महीने (2 चैनल्स)
  •  
  • Cricket English HD: 44 रुपये प्रति महीने (2 चैनल्स)
  •  
  • Music HD: 11 रुपये प्रति महीने (7 चैनल्स)
  • Knowledge & Lifestyle Mini HD: 53 रुपये प्रति महीने (9 चैनल्स)
  • Knowledge & Lifestyle HD: 83 रुपये प्रति महीने (17 चैनल्स)
  • English Entertainment HD: 76 रुपये प्रति महीने (7 चैनल्स)
  • English Movies Mini HD: 76 रुपये प्रति महीने (5 चैनल्स)
  • Kids Mini HD: 45 रुपये प्रति महीने (5 चैनल्स)
  • Kids HD: 53 रुपये प्रति महीने (12 चैनल्स)

इससे पहले एयरटेल ने कुछ प्लान्स पेश किए थे। इनकी डिटेल्स हम यहां दे रहे हैं। 

Airtel Digital TV:

Airtel Digital TV ने इन प्लान्स की जानकारी अपने वेबसाइट पर दी है। यहां My plan 99, My Plan 219, Value Prime kids, My Sports, My Family, New Mega और Infinity नाम से प्लान दिए गए हैं। कंपनी की वेबसाइट पर इन पैक्स की डिटेल मौजूद हैं। आप वहां जाकर अपने मुताबिक प्लान चुन सकते हैं। इन प्लान्स के अंतर्गत कई अन्य प्लान्स भी मौजूद हैं। इनकी जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ले सकते हैं।

इस खबर की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi Mi 9, Mi 9 Explorer Edition और Mi 9 SE होंगे लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

Samsung Galaxy S10 सीरीज Unpacked Event में होगी लॉन्च, पढ़ें हर छोटी बड़ी डिटेल

RBI के बाद NPCI ने AnyDesk ऐप के लिए दी यूजर्स को चेतावनी, भूलकर भी न करें डाउनलोड 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.