Move to Jagran APP

Smartphones Under 30,000 Rs: Mi 11X, Vivo V21 समेत ये हैं टॉप कैमरा स्मार्टफोन, जानें आपके लिए कौन सा है बस्ट

अगर आप भी 30000 रुपए से कम कीमत में एक अच्छा कैमरा स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहें तो यहां हमने आपके लिए लिस्ट तैयार की जो आपको आकर्षक और HD इमेज और वीडियो कैप्चर करन में मदद करेंगे| Oppo Mi Vivo से Realme तक यहां चेक करें लिस्ट

By Mohini KediaEdited By: Published: Mon, 19 Jul 2021 08:40 PM (IST)Updated: Tue, 20 Jul 2021 07:19 AM (IST)
Smartphones Under 30,000 Rs: Mi 11X, Vivo V21 समेत ये हैं टॉप कैमरा स्मार्टफोन, जानें आपके लिए कौन सा है बस्ट
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

Smartphones Under 30,000 Rs: आजकल ज्यादातर लोग फोन खरीदते समय कैमरा पर ज्यादा फोकस करते हैं| अगर आप भी 30,000 रुपए से कम कीमत में एक अच्छा कैमरा स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहें तो यहां हमने आपके लिए लिस्ट तैयार की जो आपको आकर्षक और HD इमेज और वीडियो कैप्चर करन में मदद करेंगे| Oppo, Mi, Vivo से Realme तक यहां चेक करें लिस्ट

loksabha election banner

Vivo V21

ये एक कैमरा-स्पेशलाइजड फोन है जो फ्रंट और रियर दोनों कैमरों के लिए OIS सपोर्ट के साथ आता है। 44MP का सेल्फी कैमरा, स्पॉटलाइट सेल्फी फीचर, डुअल-वीडियो मोड और बहुत कुछ है। दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G, एक्सटेंड RAM, और बहुत कुछ शामिल हैं। इसकी शुरुआत 29990 रुपये से होती है।

Realme X7

डिवाइस 64MP सोनी कैमरों के साथ आता है जो नाइटस्केप मोड, अल्ट्रा नाइटस्केप वीडियो, नाइट फिल्टर, एआई कलर पोर्ट्रेट वीडियो जैसी सुविधाओं का सपोर्ट करता है। दूसरे फीचर्स में 5G, 5W फास्ट चार्जिंग, डुअल स्टीरियो स्पीकर और बहुत कुछ शामिल हैं। इसकी कीमत 28499 रुपये है।

Vivo V21e 5G

ये भी एक कैमरा फोन। यह सुपर नाइट सेल्फी फीचर, 64MP रियर कैमरा, कुछ क्रिएटिव फिल्टर ऑप्शन के लिए डबल एक्सपोजर फीचर, डुअल-व्यू वीडियो, मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट और बहुत कुछ के साथ आता है। यह 5G, एक्सटेंडेड रैम, 44W फास्ट चार्जिंग और भी बहुत कुछ के साथ आता है। इसकी कीमत 24990 रुपये है।

Oppo F19 Pro Plus

यह फोन शार्प और ब्राइट वीडियो के लिए AI हाईलाइट वीडियो के साथ वीडियोग्राफी पर फोकस करता है। अल्ट्रा नाइट वीडियो, एचडीआर वीडियो, डुअल-व्यू वीडियो और बहुत कुछ जैसे दूसरे कैमरा फीचर हैं। दूसरे फीचर्स में 5G, 50W फास्ट चार्जिंग भी शामिल हैं। इसकी शुरुआत 25990 रुपये से होती है।

Mi 11X 5G

फोन 48MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मुख्य आकर्षण इसके मैक्रो लेंस के रूप में है। इसमें 120Hz AMOLED स्क्रीन, 33W फास्ट चार्जिंग, 5G, और बहुत कुछ शामिल हैं। इसकी शुरुआत 29999 रुपये से होती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.