Move to Jagran APP

OnePlus और Thomson के अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी सीरीज की पहली सेल आज

Smart TV Sale on 5th July OnePlus के नए अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी सीरीज को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर जबकि Thomson के सीरीज की सेल Flipkart पर आयोजित होगी।

By Harshit HarshEdited By: Published: Sun, 05 Jul 2020 06:44 AM (IST)Updated: Sun, 05 Jul 2020 08:05 AM (IST)
OnePlus और Thomson के अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी सीरीज की पहली सेल आज
OnePlus और Thomson के अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी सीरीज की पहली सेल आज

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले सप्ताह OnePlus, Shinco, Thomson, Samsung ने अपने स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किए हैं। OnePlus और Thomson के पिछले सप्ताह लॉन्च हुए स्मार्ट टीवी की पहली सेल आज यानी 5 जुलाई को आयोजित की जाएगी। OnePlus के नए अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी सीरीज को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि Thomosn के अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी सीरीज की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। दोनों ही कंपनियों ने अपने स्मार्ट टीवी को तीन साइजेज में लॉन्च किए हैं। OnePlus Y सीरीज को 32 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। वहीं, OnePlus U सीरीज को 55 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। Thomson के नए OATH Pro स्मार्ट टीवी सीरीज को 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइजेज में लॉन्च किए गए हैं।

loksabha election banner

OnePlus Y और U सीरीज

OnePlus Y सीरीज को दो मॉडल्स 32Y1 और 43Y1 को एचडी प्लस डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम और 10W के दो स्पीकर्स के साथ आते हैं। इन अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी में यूजर्स को कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स OnePlus Play, OnePlus Connect, Kids मिलेंगे। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है। ये WiFi, HDMI, USB पोर्ट्स जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आते हैं। नए लॉन्च हुए बजट स्मार्ट टीवी बेजल लेस डिजाइन, कलर गेमट, गामा ईंजन, Google Chromecast और Assistant जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।

OnePlus U सीरीज को 55U1 मॉडल नंबर के साथ लॉन्च किया गया है। इसे प्रीमियम रेंज में कंपनी ने लॉन्च किया है। इसके फीचर्स की बात करें तो ये 4K डिस्प्ले के साथ आता है, जो कि बेजल लेस डिजाइन से लैस है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 फीसद दिया गया है। इसके स्क्रीन रिजोल्यूशन की बात करें तो ये 3840 x 2160 पिक्सल के साथ आते हैं। इसका डिस्प्ले HDR10, HDR10+, HLG को सपोर्ट करता है। साउंड सिस्टम की बात करें तो ये 30W के स्पीकर्स के साथ आते हैं और डॉल्वी एटमस को सपोर्ट करता है। यह स्मार्ट टीवी Google Android TV के साथ आता है। इसमें OxygenPlay, YouTube, Prime Video, Netflix, Spotify, Google Play Store, Bluetooth Stereo, File Browser, Weather, OnePlus Pictorial जैसे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए गए हैं।

Thomson Oath Pro

Thomson के नए Oath Pro सीरीज को 4K UHD डिस्प्ले फीचर्स और Android TV 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। इसके फीचर्स की बात करें ये मेड इन इंडिया कॉन्सेप्ट के साथ आता है। इसके डिस्प्ले में बेजल लेस डिजाइन दिया गया है। साथ ही इसमें MEMC (मोशन एस्टिमेशन, मोशन कम्पन्सेशन) टेक्नोलॉजी, डॉल्वी डिजिटल प्लल, डॉल्वी विजन, HDR 10 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 3840x2160 दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो ये ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है। इसके अलावा इसमें इनबिल्ट WiFi कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके रिमोट में Netflix, Youtube, Prime Video के लिए डेडिकेटेड बटन्स दिए गए हैं। साथ ही, इसके रिमोट में Google Assitant फीचर भी दिया गया है, यानि की इसे वॉयस कंट्रोल के साथ भी ऑपरेट किया जा सकता है।

कीमत

OnePlus TV Y सीरीज के 32 इंच वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है। OnePlus TV U-सीरीज को 49,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। Thomson के नए 4K बेजल लेस स्मार्ट टीवी सीरीज के बेस मॉडल (43 इंच) की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, इसके 55 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं, इस स्मार्ट टीवी के हाई एंड मॉडल की कीमत 52,999 रुपये है।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.