Move to Jagran APP

सबसे पतले 5G फोन Vivo V20 Pro की लॉन्चिंग आज, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स, यहां देखें लाइव इवेंट

Vivo V20 pro स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS पर काम करेगा। फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा Qualcomm Snapdragon 765 Soc का सपोर्ट मिलेगा। फोन तीन कलर ऑप्शन Moonlight Sonata Midnight Jazz और Sunset Melody में आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 02 Dec 2020 09:26 AM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2020 09:26 AM (IST)
सबसे पतले 5G फोन Vivo V20 Pro की लॉन्चिंग आज, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स, यहां देखें लाइव इवेंट
यह Vivo V20 Pro 5G की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Vivo V20 Pro 5G की आज यानी 2 दिसंबर दोपहर 12 बजे लॉन्चिंग होगी। फोन के लॉन्चिंग इवेंट को Vivo के ऑफिशियल Youtube चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा। Vivo V20 Pro 5G सबसे पतले 5G स्मार्टफोन्स में से एक है। Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन को बीते सितंबर माह में थाईलैंड में लॉन्च किया जा चुका है। लेकिन फोन को भारत में कुछ बदलाव के साथ लॉन्च किया जा सकता है. अगर फोन के फीचर की बात करें, तो Vivo V20 pro में एंड्राइड 11 बेस्ड OS, ड्यूल सेल्फी कैमरा, Qualcomm Snapdragon 765 Soc के साथ आएगा। फोन तीन कलर ऑप्शन Moonlight Sonata, Midnight Jazz और Sunset Melody में आएगा। 

prime article banner

 संभावित कीमत 

Vivo V20 Pro स्मार्टफोन सिंगल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा, जिसकी कीमत 29,990 रुपये रखी जाएगी। फोन को प्री-बुक करने पर ग्राहक को 2000 रुपये का एडवांस्ड डिस्काउंट दिया जा सकता है। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart से होगी।  

 स्पेसिफिकेशन्स 

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Vivo V20 Pro स्मार्टफोन में 6.44 इंच में फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS 11 पर काम करेगा  इस अपकमिंग फोन में Snapdragon 765G प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा इस हैंडसेट को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64MP के साथ f/1.89 अपर्चर के साथ आएगा। वहीं सेकेंड्री लेंस f/2.2 अपर्चर वाइड एंगल के साथ आएगा। साथ ही एक 2MP का कैमरा मिलेगा, जो f/2.2 के साथ आएगा। फोन के फ्रंट में 44MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसका दूसरा कैमरा 8MP का होगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.