Move to Jagran APP

Samsung ने यूजर्स को भेजी अजीब नोटिफिकेशन, कंपनी ने मांगी माफी

Samsung ने इस नोटिफिकेशन को Find My Mobile सर्विस के जरिए भेजा गया था। फोटो साभार Samsung

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 21 Feb 2020 10:59 AM (IST)Updated: Fri, 21 Feb 2020 10:59 AM (IST)
Samsung ने यूजर्स को भेजी अजीब नोटिफिकेशन, कंपनी ने मांगी माफी
Samsung ने यूजर्स को भेजी अजीब नोटिफिकेशन, कंपनी ने मांगी माफी

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने अपने यूजर्स को एक ऐसी नोटिफिकेशन भेजी थी जिसके लिए कंपनी को यूजर्स से माफी मांगनी पड़ी। इस नोटिफिकेशन में यूजर्स को दो बार 1 लिखा दिखा था। इस नोटिफिकेशन को Find My Mobile सर्विस के जरिए भेजा गया था। यूजर्स ने इस बात की शिकायत भी की थी क्योंकि इससे उनके फोन की बैटरी पर असर भी पड़ा था। फिलहाल यह कह पाना तो मुश्किल है कि यह मैसेज कितने यूजर्स के पास आया है।

loksabha election banner

Samsung यूजर्स ने दी जानकारी: कुछ यूजर्स ने इस नोटिफिकेशन का स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर पोस्ट किया है। वहीं, कुछ ने Reddit पर भी इससे संबंधित पोस्ट किया। यूजर्स ने इसका मतलब जानना के लिए इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था। यूजर्स का कहना है कि उन्होंने इस तरह की सर्विस के लिए कभी भी साइन-अप नहीं किया है। जब यूजर्स ने इस नोटिफिकेशन पर टैप किया तो उन्हें संबंधित ऐप पर रिडायरेक्ट कर दिया गया। यूजर्स ने दिए ये ट्विटर रिएक्शन्स:

1. इस ट्वीट को Dyslexic Blonde नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है। इसमें वो इस बात से खुश है कि यह नोटिफिकेशन केवल उसे नहीं आई है बल्कि दूसरे लोगों को भी आई है। 

2. इसमें oᴉlᴉɯǝ नाम के यूजर ने इस नोटिफिकेशन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। 

3. इस ट्वीट में Luke Brunner नाम के यूजर ने एक रेडिट पोस्ट शेयर किया है जिसमें इस नोटिफिकेशन की शिकायत की गई है। 

Apple Insider की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स की शिकायत के बाद Samsung ने अपनी सफाई पेश की। Samsung ने अपनी सफाई देते हुए Yonhap News को बताया कि यह मैसेज इंटरनल टेस्ट के लिए भेजा गया था। इससे यूजर के स्मार्टफोन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कंपनी ने इसके लिए यूजर्स से माफी मांगी है। कुछ खबरों की मानें तो जिन स्मार्टफोन्स में यह नोटिफिकेशन आई है उनमें Galaxy S7, Galaxy A50 और Galaxy Note 10 जैसी डिवाइसेज शामिल हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.