Move to Jagran APP

Samsung Galaxy Watch 3 की आज पहली सेल, जानिए कीमत और फीचर्स

Galaxy Watch 3 को Samsung Opera House Samsung.com और लीडिंग online पोर्टल से खरीदा जा सकेगा Galaxy Watch 3 दो साइज वेरिएंट 41mm और 45mm के साथ ब्लूटूथ और 4G कनेक्टिविटी में आएगी।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 27 Aug 2020 08:34 AM (IST)Updated: Thu, 27 Aug 2020 08:34 AM (IST)
Samsung Galaxy Watch 3 की आज पहली सेल, जानिए कीमत और फीचर्स
Samsung Galaxy Watch 3 की आज पहली सेल, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Samsung Galaxy Watch 3 की बिक्री आज यानी 27 अगस्त से शुरू हो रही है। ग्राहक Galaxy Watch 3 को Samsung Opera House, Samsung.com और लीडिंग online पोर्टल से खरीद पाएंगे। Galaxy Watch 3 दो साइज वेरिएंट 41mm और 45mm के साथ  ब्लूटूथ और 4G कनेक्टिविटी के साथ आएंगी। Galaxy Watch3 का 41mm वेरिएंट दो कलर ऑप्शन Mystic Bronze और Mystic Silver में आएगा, जबकि Galaxy Watch3 का 45mm वेरिएंट दो कलर ऑप्शन Mystic Silver और Mystic black में उपलब्ध रहेगा। वही Samsung ने Galaxy Buds Live को Mystic Black और Mystic White कलर ऑप्शन में पेश किया है।   

loksabha election banner

कीमत और स्पेसिफिकेशन्स 

Galaxy Watch 3 41mm ब्लूटूथ वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपए है, जबकि Galaxy Watch 3 41mm 4G वेरिएंट  34,990 रुपए में आएगा। वही Galaxy Watch 3 45mm ब्लूटूथ वेरिएंट 32,900 रुपए में आएगा, जबकि  Galaxy Watch 3 के 45mm 4G वेरिएंट 38,990 रुपए में आएगा।  Galaxy Watch 3 ब्लूटूथ के 41mm वेरिएंट की खरीद पर 4,500 रुपए का कैशबैक मिलेगा, जबकि  Galaxy Watch 3 ब्लूटूथ के  45mm वॉच की प्री-बुकिंग पर 5,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

Samsung Galaxy Watch 3 स्पेसिफिकेशन्स 

Galaxy Watch 3 का 45mm वेरिएंट 1.4 इंच सर्कुलर डिस्प्ले के साथ आएगा। वही 41mm वेरिएंट 1.2 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा। दोनों वेरिएंट में सैमसंग का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास ऑफर किया गया है। Samsung Galaxy Watch 3 रोटेटिंग बेजेल के साथ आएगी।  Galaxy Watch 3 में atmospheric pressure sensor, GPS antennae, light sensor, touchscreen and speakers जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा बैक में प्रेशर वेंट और हर्ट रेट सेंसर और स्पीड मॉनिटरिंग फीचर दिया जाएगा। Samsung की नई विरयरेबल्स 5ATM और IP68 वाटर और डस्ट रजिस्टेंस सर्टिफिकेट के साथ आएगी. अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Samsung Galaxy Watch 3 में Tizen OS का सपोर्ट मिलेगा। वॉच 1GB रैम और  8GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा।  वॉच में सैमसंग का ही Exynos 9110 ड्यूल कोर प्रोसेसर मिलेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.