नई दिल्ली, टेक डेस्क. Samsung Galaxy Unpacked event 2: Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 2 की लॉन्चिंग आज होगी। यह लॉन्चिंग इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। कंपनी के इस लॉन्चिंग इवेंट को Samsung.com और news.samsung.com वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। यूके की Samsung वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक अपकमिंग Galaxy Z Fold 2 स्मार्टफोन को 1,75,600 रुपए के प्राइस टैग के साथ पेश किए जाने की संभावना है। बता दें कि नया Galaxy Z Fold 2 स्मार्टफोन Galaxy Fold का अपग्रेडेड वर्जन होगा, जिसे पिछले साल 1,64,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था।
फोन में क्या होगा खास
Samsung India के ट्विटर हैंडल के मुताबिक नया फोल्डेबल Galaxy Z Fold 2 स्मार्टफोन में टैबलेट की तरह डिस्प्ले मिलेगा। इस साल लॉन्च होने वाले Galaxy Z Fold 2 की डिजाइन पहले के मुकाबले पतली होगी। Samsung के अपकमिंग Galaxy Z Fold 2 में 6.23 इंच का सुपर एमोल डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रेजोल्यूशन 2,260 x 816 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेश्यो 25:9 हो सकता है। इस फोन को 60Hz रिफ्रेश्ड रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ पेश होने की संभावना है। फोन इंफिनिटिव O डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में एक इनर डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 7.6 इंच डायनमिक एमोलेड 2x डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसका रेजोल्यूशन 2208x1768 पिक्सल होगा और रिफ्रेश्ड रेड 120Hz होगी।
कैमरा और बैटरी
Samsung Galaxy Z Fold 2 में 10MP सेल्फी कैमरा सपोर्ट दिया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 865+ दिया जा सकता है, जिसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें Galaxy Note 20 सीरीज की तरह लेंस सपोर्ट दिया जा सकता है. फोन में 12MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 12MP टेलीफोटो लेंस सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में बैटरी सपोर्ट के तौर पर 4,500 mAh की बैटरी मिलेगी, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।