Move to Jagran APP

Samsung Galaxy S10 सीरीज रात 12:30 बजे होगी लॉन्च, जानें क्या होंगी खासियतें

इस सीरीज के तहत Galaxy S10, S10+ और S10 को लॉन्च किया जाएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 20 Feb 2019 11:23 AM (IST)Updated: Wed, 20 Feb 2019 04:36 PM (IST)
Samsung Galaxy S10 सीरीज रात 12:30 बजे होगी लॉन्च, जानें क्या होंगी खासियतें
Samsung Galaxy S10 सीरीज रात 12:30 बजे होगी लॉन्च, जानें क्या होंगी खासियतें

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung आज सैन फ्रांसिसको में Unpacked 2019 इवेंट का आयोजन करेगी। इस दौरान Galaxy S10 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तहत Galaxy S10, S10+ और S10 को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी के पहले फोल्डेबल फोन Galaxy Fold को भी पेश किए जाने की उम्मीद है। भारतीय समयानुसार रात 12:30 बजे इन्हें लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट में Galaxy Buds और Galaxy Watch Active smartwatch भी पेश किए जाने की संभावना है।

loksabha election banner

Samsung Galaxy S10 सीरीज:

Galaxy S1 और S10+ में क्रमश: 6.1 इंच और 6.4 इंच का क्यूएचडी प्लस इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड कर्व्ड दिया जाएगा। साथ ही गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। इन दोनों फोन्स में टॉप राइट कॉर्नर में सेल्फी कैमरा के लिए होल मौजूद होगा। S10 में सर्कुलर कटआउट के साथ 10 मेगापिक्सल (f/1.9 अपर्चर) का सिंगल सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। वहीं, S10+ में ड्यूल सेल्फी कैमरा के लिए वाइड कटआउट मौजूद होगा। इसका पहला सेंसर 10 मेगापिक्सल (f/1.9 अपर्चर) और दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल (f/2.2 अपर्चर) का होगा। इन दोनों का बैक पैनल प्रीज्म व्हाइट, प्रीज्म ग्रीन और प्रीज्म ब्लैक ग्लास के साथ आएगा।

इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। साथ ही इसमें LED फ्लैश और हार्ट रेट सेंसर भी मौजूद होगा। इनमें फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया जाएगा। बल्कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। Galaxy S10 को 6 और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी। वहीं, S10+ में 12 जीबी तक की रैम के साथ 1 टीबी तक इंटरनेट स्टोरेज की सुविधा दी जाएगी।

Galaxy S10e की बात करें तो यह किफायती फोन होगा। इसमें 5.8 इंच की क्यूएचडी प्पलस एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी जाएगी। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2280 है। इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्यूल कैमरा मौजूद होगा। इसमें भी S10 की तरह एक सेल्फी कैमरा के लिए सर्कुलर कटआउट मौजूद होगा। यह सेंसर 10 मेगापिक्सल (f/1.9 अपर्चर) का होगा। यह फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। ये तीनों Galaxy S10 मॉडल 7nm प्रोसेस आधारित लेटेस्ट एक्सीनोस 9820 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद होगा। S10e दो मेमोरी और स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगी। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। इसमें ड्यूल रियर कैमरा मौजूद होगा।

बैटरी सेगमेंट की बात करें तो Galaxy S10+, S10 और S10e को क्रमश: 4100 एमएएच, 3400 एमएएच और 3100 एमएएच बैटरी के साथ आएंगे।

Samsung Galaxy F के संभावित फीचर्स:

Samsung Galaxy F में दो स्क्रीन दी जा सकती है। एक इनर स्क्रीन और एक आउटर स्क्रीन। इसका कवर डिस्प्ले 4.58 इंच का दिया जा सकता है जिसका आसपेक्ट रेश्यो 21:9 और रिजोल्यूशन 840X1960 दिया जा सकता है। इसके प्राइमरी या मेन डिस्प्ले की बात करें तो यह 7.3 इंच का दिया जा सकता है। जिसका रिजोल्यूशन 1536X2152 दिया जा सकता है। फोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो फोन 12GB रैम और 512GB इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा। इसकी मेमोरी को एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1024GB तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके प्रोसेसर और कैमरा के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi Mi 9, Mi 9 Explorer Edition और Mi 9 SE होंगे लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

Samsung Galaxy S10 सीरीज Unpacked Event में होगी लॉन्च, पढ़ें हर छोटी बड़ी डिटेल

RBI के बाद NPCI ने AnyDesk ऐप के लिए दी यूजर्स को चेतावनी, भूलकर भी न करें डाउनलोड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.