Move to Jagran APP

Galaxy S10+ बनाम iPhone XS Max बनाम Pixel 3 XL: जानिए कीमत और फीचर में कौन बेहतर

यहां हम आपको इन तीनों स्मार्टफोन्स का कीमत और फीचर्स का कंपेरिजन बता रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Fri, 08 Mar 2019 06:35 PM (IST)Updated: Sat, 09 Mar 2019 04:22 PM (IST)
Galaxy S10+ बनाम iPhone XS Max बनाम Pixel 3 XL: जानिए कीमत और फीचर में कौन बेहतर
Galaxy S10+ बनाम iPhone XS Max बनाम Pixel 3 XL: जानिए कीमत और फीचर में कौन बेहतर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Samsung ने भारत में अपनी फ्लैगशिप सीरीज S10 लॉन्च कर दी है। Samsung Galaxy S10+ को एक लाख से ऊपर तक की कीमत में पेश किया गया है। अगर इसके प्रतिद्वंदियों की बात की जाए तो Apple iPhone XS Max की कीमत भी एक लाख रुपये से ऊपर तक है। वहीं, Google Pixel 3 XL से भी इसका कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। इसे पिछले वर्ष अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 83,000 रुपये है। यहां हम आपको इन तीनों स्मार्टफोन्स का कीमत और फीचर्स का कंपेरिजन बता रहे हैं।

prime article banner

Galaxy S10+ बनाम iPhone XS Max बनाम Pixel 3 XL: कीमत और उपलब्धता

Galaxy S10+ के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 73,900 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपये है। इसके 12 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,17,900 रुपये है। इसके लिए प्री-ऑर्डर र्ई-कॉमर्स वेबसाइट्स Flipkart, Amazon, Paytm, Tata CLiQ और कुछ चुनिंदा आउटलेट्स पर शुरु हो गया है।

Apple iPhone XS Max की बात करें तो इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,000 रुपये है। वहीं, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,24,900 रुपये और 1,44,900 रुपये है। इसे Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है।

Google Pixel 3 XL के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 83,000 रुपये और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 92,000 रुपये है। इसे भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Galaxy S10+ बनाम iPhone XS Max बनाम Pixel 3 XL: फीचर्स

Galaxy S10+ फीचर्स: Galaxy S10+ में 6.4 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले भी इनफिनिटी-यू है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो Galaxy S10 की तरह ही है, लेकिन इसकी पिक्सल डेंसिटी 438ppi है। यह फोन 2.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 9820 (8nm) प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। साथ ही 128 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है। सॉफ्वेयर की बात करें तो ये दोनों फोन्स एंड्रॉइड 9 पाई के साथ आते हैं। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग 2.0 सपोर्ट के साथ 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कैमरा डिटेल्स: फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमे कंपनी की ड्यूल OIS तकनीक दी गई है। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल के साथ आता है। इसमें 77-डिग्री लेंस वाइड-एंगल कैमरा जो 2PD ऑटोफोक्स के साथ आता है और f/1.5 से f/2.4 अपर्चर मौजूद है। वहीं, दूसरा सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है। यह 45 डिग्री लेंस टेलिफोटो (0.5x और 2x ऑप्टिकल जूम) कैमरा है जो ऑटोफोक्स के साथ आते हैं। इसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं, तीसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का 123-डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस है। इसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जो 2PD ऑटोफोक्स, f/1.9 अपर्चर और 80-डिग्री लेंस के साथ आता है। दूसरा फ्रंट सेंसर 8 मेगापिक्सल का फिक्सड फोकस आरजीबी डेप्थ लेंस है। यह 90-डिग्री लेंस और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है।

iPhone Xs Max के फीचर्स: इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2436x1125 है। फोन में OLED डिस्प्ले के साथ 458 PPI पिक्सल डेंसिटी दी गई है। इसका डिस्प्ले Dolby Vision और HDR10 को सपोर्ट करता है जिसका मतलब यह है कि यह फोन YouTube HDR भी सपोर्ट करेंगे। यह फोन A12 बायोनिक चिप से लैस है। यह दुनिया की सबसे पहली 7एनएम चिप है। इसमें 6.9 बिलियन ट्रांजिस्टर और 18 कोर्स दिए गए हैं। इसमें से 6 सीपीयू कोर्स, 4 जीपीयू कोर्स, 8 एआई टास्क न्यूरल इंजन के लिए और 2 हाई-परफॉर्मेंस कोर्स हैं। फोन में एप्पल का ही जीपीयू दिया गया है।

कैमरा डिटेल्स: इसमें ड्यूल रियर (wide+tele) कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। तो दूसरा सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। इसका कैमरा 4K 60 fps पर वीडियो शूट कर सकता है। साथ ही इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन) फीचर दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो दोनों फोन्स में f/2.2 अपर्चर के साथ 7 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसके साथ कंपनी ने स्टैबलाइजेशन फीचर भी दिया है। फ्रंट कैमरा से 1080 पिक्सल पर वीडियो शूट की जा सकती हैं।

Google Pixel 3 XL के फीचर्स: इस फोन को बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन कहा जा सकता है। सबसे अहम बात यह है कि जहां कंपनियां दो, तीन और चार कैमरा के साथ फोन लॉन्च कर रही हैं। वहीं, गूगल ने 12.2 मेगापिक्सल के सिंगल कैमरा के साथ सभी को पछाड़ दिया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का क्यूएचडी प्लस OLED स्क्रीन मौजूद है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम भी दी गई है।

कैमरा डिटेल्स: फोटोग्राफी के लिए इसमें 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल पिक्सल तकनीक से लैस है। साथ ही ड्यूल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसमें 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर मौजूद हैं। इसका एक सेंसर वाइड-एंगल है तो दूसरा टेलिफोटो कैमरा। फोन को पावर देने के लिए 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Redmi Note 7 मिनटों में हुआ 'सोल्ड आउट', Redmi Note 7 Pro की सेल अगले हफ्ते

DishTV ने निकाला 'मेरा अपना पैक', मिलेंगे अनलिमिटेड फ्री टू एयर चैनल्स

Women's Day 2019: Whatsapp ने जोड़े 5 खास स्टीकर पैक्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.