नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपनी एक नई सीरीज पर काम कर रही है जिसका नाम Galaxy Note 20 हो सकता है। इस सीरीज के हैंडसेट Galaxy Note 20+ को लेकर वैसे तो अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन Samsung के इस फोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर स्पॉट किया गया है। यहां से इस फोन के बारे में कुछ अहम जानकारियां मिली है। यहां पर फोन का मॉडल नंबर SM-N986U दिखाया गया है। माना जा रहा है कि यह Galaxy Note 20+ हो सकता है।
टिप्सटर Ice Universe ने ट्वीट कर बताया है कि Galaxy Note 20+ में स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। क्योंकि इसके प्रोसेसर की लार्ज कोर फ्रीक्वेंसी 3.09 गीगाहर्ट्ज जितनी है और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर की फ्रीक्वेंसी 2.84 गीगाहर्ट्ज है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फोन में स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। देखें ट्वीट:
Geekbench से मिली जानकारी के मुताबिक, यह फोन एंड्रॉइड 10 OS के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, सिंगल-कोर में इसका स्कोर 985 है। वहीं, मल्टी-कोर में इसका स्कोर 3220 है। इससे अलावा फिलहाल यहां से और कोई जानकारी नहीं मिली है। इसके मदरबोर्ड का नाम Kona बताया गया है।
Galaxy Note 20 सीरीज की संभावित डिटेल्स: Galaxy Note 20 की बात करें तो इस सीरीज से संबंधित कुछ खबरें सामने आई थीं जिसके मुताबिक, Galaxy Note 20 सीरीज की रेंडर इमेज माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कुछ समय पहले देखी गई थीं। इसमें इस स्मार्टफोन सीरीज के तीनों मॉडल्स की तस्वीरें शेयर की गई थीं। देखने में ये तीनों ही स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S20 सीरीज की तरह लगते हैं। इस सीरीज को कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी तो फिलहाल नहीं मिल पाई है। साथ ही Samsung ने भी इसके लिए कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर