Move to Jagran APP

Samsung Galaxy A42 5G लेटेस्ट Snapdragon 750G प्रोसेसर के साथ हो सकता है लॉन्च, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

हाल ही में इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक हुई थी। वहीं अब एक और रिपोर्ट सामने आई है जिससे जानकारी मिली है कि Samsung Galaxy A42 5G को बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 23 Sep 2020 07:23 PM (IST)Updated: Wed, 23 Sep 2020 07:23 PM (IST)
Samsung Galaxy A42 5G लेटेस्ट Snapdragon 750G प्रोसेसर के साथ हो सकता है लॉन्च, रिपोर्ट से हुआ खुलासा
यह दैनिक जागरण की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. कोरियन टेक कंपनी Samsung का अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy A42 5G काफी समय से लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक हुई थी। वहीं, अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि Samsung Galaxy A42 5G को बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है और यहां से इसके प्रोसेसर की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक Galaxy A42 5G की लॉन्चिंग, कीमत और स्पेसिफिकेशन की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।    

loksabha election banner

गैजेट 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, Dealntech ने एक स्क्रीन-शॉट शेयर किया है, जिससे जानकारी मिली है कि Samsung Galaxy A42 5G बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर SM-A426B मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है। इसके अलावा साइट पर एक सोर्स कोड भी मौजूद है। इससे पता चला है कि इस फोन में इस्तेमाल होने वाली चिपसेट की पावर 8 कोर है, जिसमें 2.21GHz पर चलने वाले दो कोर और 1.80GHz पर काम करने वाले छह कोर शामिल हैं। इस चिपसेट के साथ Adreno 619 का सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं, यह कॉन्फ़िगरेशन स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से मेल खाती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि Samsung Galaxy A42 5G में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया जा सकता है।  

Samsung Galaxy A42 5G की स्पेसिफिकेशन

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy A42 5G में 6.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी जाएगी, जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगी। कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy A42 5G में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 5MP का डेप्थ सेंसर मौजूद होगा। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.1 पर काम करेगा।

Samsung Galaxy A42 5G की कीमत

लीक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी Samsung Galaxy A42 5G की कीमत 369 यूरो (करीब 32,014 रुपए) रख सकती है। इस स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और ग्रे कलर ऑप्शन के साथ सबसे पहले यूरोप के बाजार में उतारा जाएगा। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस डिवाइस को भारत समेत अन्य देशों में कब तक लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy A11

आपको बता दें कि कंपनी ने मई में Samsung Galaxy A11 स्मार्टफोन पर से पर्दा उठाया था। Galaxy A11 के फीचर्स की बात करें तो ये 6.4 इंच के इनफिनिटी-O एचडी डिस्प्ले पैनल के साथ आता है, जिसका रिजोल्यूशन 700 x 1560 पिक्सल है। फोन में Exynos 1.8GHz Octa-Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन 2GB/3GB RAM और 32GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है।

स्पेसिफिकेशन्स 

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो ये ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। इसके बैक में 13MP का प्राइमरी, 2MP का सेकेंडरी और 5MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 4,000mAh की बैटरी और 15W की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इसमें USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है। ये Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 पर रन करता है।

Written By - Ajay Verma 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.