Move to Jagran APP

Samsung Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Z Flip3 5G पर बंपर ऑफर, यहां जानें डिटेल

सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फोल्ड-3 5जी और गैलेक्सी जेड फ्लिप-3 5जी पर बंपर ऑफर्स की घोषणा की है। गैलेक्सी जेड फोल्ड-3 5जी एक बढ़िया मल्टीटास्किंग डिवाइस है। यह ऑफर सीमित समय तक है।तो आइए जानते हैं इस पर क्या ऑफर मिल रहा है।

By Sarveshwar PathakEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 05:06 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 07:24 AM (IST)
Samsung Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Z Flip3 5G पर बंपर ऑफर, यहां जानें डिटेल
सैमसंग ने गैलेक्सी Z सीरीज स्मार्टफोन की फोल्डेबल रेंज पर दिया बंपर ऑफर

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत के सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने आज गैलेक्सी जेड फोल्ड-3 5जी और गैलेक्सी जेड फ्लिप-3 5जी पर आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है। गैलेक्सी जेड फोल्ड-3 5जी एक वास्तविक मल्टीटास्किंग डिवाइस है, जिसमें नेक्स्ट-लेवल परफॉर्मेंस, 7.6-इंच इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले और फोल्डेबल डिवाइस पर पहली बार एस पेन सपोर्ट है। जो लोग स्टाइल चाहते हैं, उनके लिए गैलेक्सी जेड फ्लिप3 5जी अपने स्लीक, कॉम्पैक्ट और पॉकेटेबल डिजाइन, उन्नत कैमरा सुविधाओं और चलते-फिरते रोजाना उपयोग के लिए बड़ी कवर स्क्रीन के लिए बढ़िया फोन है।

loksabha election banner

बंपर ऑफर

इन दोनों फोन पर बंपर ऑफर आ गया है। इस पर छूट की बात करें तो आज शुक्रवार से ग्राहक Galaxy Z Fold3 5G या Galaxy Z Flip3 5G की खरीद पर Samsung Finance+ पर 5,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। यह बजट एक आम आदमी के ऊपर भारी पड़ सकता है, लेकिन इन दोनों पर आपको 5 हजार रुपये तक की बचत हो रही है।

31 जनवरी 2022 तक है ऑफर
गैलेक्सी जेड फोल्ड3 5जी की खरीद पर ग्राहक 7000 रुपये का अपग्रेड बोनस या सभी बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर 7000 रुपये का तत्काल कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। Galaxy Z Flip3 5G खरीदने वाले 7000 रुपये के बैंक कैशबैक या 10000 रुपये के अपग्रेड बोनस का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा गैलेक्सी जेड सीरीज के उपभोक्ता भी 11999 रुपये मूल्य के गैलेक्सी बड्स 2 के मालिक हो सकते हैं, जिसकी कीमत 1999 रुपये है। ये सभी ऑफर्स 31 जनवरी 2022 तक वैध हैं।

चीन के TENAA अथॉरिटी द्वारा किया गया अप्रूव्ड

इस हफ्ते की शुरुआत में मॉडल नंबर SM-A5360 वाला एक सैमसंग स्मार्टफोन 3C सर्टिफिकेशन में देखा गया था। अब, हैंडसेट को चीन के TENAA अथॉरिटी द्वारा अप्रूव्ड किया गया है। स्मार्टफोन के पूरे स्पेसिफिकेशन और इमेज इसकी TENAA लिस्टिंग में सामने आए हैं। हैंडसेट को एफसीसी अथॉरिटी ने भी अप्रूव कर दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.