Move to Jagran APP

Samsung Android 10 Roadmap: इन स्मार्टफोन्स के लिए जनवरी से रोल आउट होगा OneUI 2.0

Samsung ने पिछले महीने Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 को लॉन्च किया था। जिसे अब धीरे-धीरे कंपनी के स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।

By Harshit HarshEdited By: Published: Sun, 01 Dec 2019 06:21 PM (IST)Updated: Sun, 01 Dec 2019 08:20 PM (IST)
Samsung Android 10 Roadmap: इन स्मार्टफोन्स के लिए जनवरी से रोल आउट होगा OneUI 2.0
Samsung Android 10 Roadmap: इन स्मार्टफोन्स के लिए जनवरी से रोल आउट होगा OneUI 2.0

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स के लिए Android 10 का रोडमैप तैयार किया है। अगले साल की जनवरी से Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम को Samsung Galaxy स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि Samsung ने पिछले महीने Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 को लॉन्च किया था। जिसे अब धीरे-धीरे कंपनी के स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 पिछले साल लॉन्च हुए OneUI 1.0 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस साल लॉन्च हुए कंपनी के सभी स्मार्टफोन्स को Android 9 Pie पर आधारित OneUI 1.0 के साथ लॉन्च किया गया है। जबकि, पिछले साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स को भी OneUI 1.0 में अपग्रेड किया गया है।

prime article banner

Samsung OneUI 2.0 रोल आउट प्लान

इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को सबसे पहले Galaxy S10, Galaxy S10 Plus, Galaxy S10e, Galaxy Note 10, Galaxy Note 10 Plus, Galaxy Note 9, Galaxy S9, Galaxy S9 Plus, Galaxy M20, Galaxy M30 और Galaxy A30 के लिए रोल आउट किया जाएगा। अगले महीने यानि की जनवरी 2020 में इन डिवाइसेज के लिए इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को रोल आउट किया जाएगा। इसके बाद मार्च में Samsung Galaxy M40 के लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को रोल आउट किया जाएगा।

वहीं, अप्रैल 2020 में Galaxy Fold, Galaxy A80, Galaxy A70, Galaxy A70s, Galaxy A50, Galaxy A50s, Galaxy A9 (2018), Galaxy A7 (2018), Galaxy A6 Plus, Galaxy A6, Galaxy M30s और Galaxy Tab S6 के लिए रोल आउट किया जाएगा। मई 2020 में Samsung Galaxy A8 Star, Galaxy A10, Galaxy A10s, Galaxy A20, Galaxy A30s और Galaxy M10s के लिए इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को रोल आउट किया जाएगा। जून 2020 में Galaxy A20s, Galaxy J6 और Galaxy On6 के लिए Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 को रोल आउट किया जाएगा।

जुलाई 2020 में Galaxy J8, Galaxy On8, Galaxy J7 Duo, Galaxy J6+, Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab S4 के लिए इसे रोल आउट किया जाएगा। Samsung Galaxy Tab S5e और Tab A8 के लिए One UI 2.0 अपग्रेड अगस्त 2020 में रोल आउट किया जाएगा। वहीं, Galaxy Tab A (2018, 10.5) और Galaxy Tab A 10.1 के लिए सितंबर 2020 में इस ऑपरेटिंग सिस्टम को रोल आउट किया जाएगा। Android 10 पर आधारित One UI 2.0 के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्ट ले आउट, इन्हांस्ड डार्क मोड, मिनिमाइज्ड पॉप-अप, सिंपल यूजर इंटरफेस, इंप्रूव्ड फोकस मोड के साथ डिजिटल वेलबीइंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.