Move to Jagran APP

Redmi Note 11S लॉन्च कंफर्म, 9 फरवरी को भारत में दस्तक देगा 108MP वाला ये धांसू फोन, यहां जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 11s Launch कंपनी ने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से अपकमिंग Redmi Note 11s स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का ऐलान किया है। साथ ही एक माइक्रो वेबसाइट लॉन्च की है। जहां Redmi Note 11s स्मार्टफोन की अपकमिंग लॉन्च डिटेल मौजूद रहेगी।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 02:48 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 08:14 AM (IST)
Redmi Note 11S लॉन्च कंफर्म, 9 फरवरी को भारत में दस्तक देगा 108MP वाला ये धांसू फोन, यहां जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Photo Credit - Redmi Note 11s Twitter Post

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi Note 11S Launch: चीनी स्मार्टफोन कंपनी शामोमी का सब-ब्रांड Redmi अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च को तैयार है। अपकमिंग Redmi Note 11s स्मार्टफोन को भारत में 11 फरवरी 2022 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से अपकमिंग Redmi Note 11s स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का ऐलान किया है। साथ ही एक माइक्रो वेबसाइट लॉन्च की है। जहां Redmi Note 11s स्मार्टफोन की अपकमिंग लॉन्च डिटेल मौजूद रहेगी।

prime article banner

Redmi Note 11S के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने कंफर्म किया है कि Redmi Note 11S स्मार्टफोन को 108MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। फोन एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। साथ ही फोन में 5G की जगह 4G कनेक्टिविटी मिलेगी। रेडमी नोट 11S स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल ISOCELL HM2 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन 8-मेगापिक्सल Sony IMX355 सेंसर और 2 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर सपोर्ट दिया जाएगा। Redmi Note 11S स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन MediaTek चिपसेट के साथ आएगा। फोन में एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन 6GB + 64GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB में आएगा।

26 फरवरी को शाओमी का होगा ग्लोबल लॉन्च इवेंट 

शाओमी की तरफ से 26 जनवरी 2022 को एक ग्लोबल इवेंट लॉन्च किया जाएगा। जिसमें Redmi Note 11 सीरीज के नए वेरिएंट Redmi Note 11 4G, Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ को पेश किया जाएगा। बता दें कि Redmi Note 11 सीरीज को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.