Move to Jagran APP

Redmi K30 Pro से ZTE Axon 11 तक मार्च में लॉन्च हुए ये 5G स्मार्टफोन्स

Vivo Nex 3S 5G Nubia Red Magic 5G Nokia 8.2 5G आदि स्मार्टफोन्स को मार्केट में पेश कर दिया गया है। यहां हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं। फोटो साभार Redmi

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 27 Mar 2020 07:19 AM (IST)Updated: Fri, 27 Mar 2020 07:19 AM (IST)
Redmi K30 Pro से ZTE Axon 11 तक मार्च में लॉन्च हुए ये 5G स्मार्टफोन्स
Redmi K30 Pro से ZTE Axon 11 तक मार्च में लॉन्च हुए ये 5G स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन बाजार में इस महीने कई हैंडसेट्स लॉन्च किए गए। इनमें से कुछ स्मार्टफोन्स ऐसे थे जिहें 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया। हालांकि, अभी इन स्मार्टफोन्स ने भारत में दस्तक नहीं दी है लेकिन जल्द ही इन्हें भारतीय मार्केट में भी उतारे जाने की उम्मीद है। इनमें Vivo Nex 3S 5G, Nubia Red Magic 5G, Nokia 8.2 5G आदि स्मार्टफोन्स शामिल हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कि अभी तक भारत में कोई 5G फोन लॉन्च नहीं किया गया है। भारतीय मार्केट में iQOO3 और Realme X50 Pro को पिछले महीने उतारा जा चुका है। लेकिन आज हम आपको मार्च महीने में स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हुए 5G हैंडसेट्स की जानकारी दे रहे हैं।

prime article banner

Vivo Nex 3S 5G: इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन X55 मॉडम से लैस है। फोन को 12 जीबी तक की रैम के साथ पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो इसका पहला 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 4998 RMB यानी करीब 53,261 रुपये में पेश किया गया है। फोन का दूसरा वेरिएंट जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 5,298 RMB यानी करीब 56,458 रुपये है। फोन के फीचर्स की जानकारी के लिए क्लिक करें यहां

Vivo NEX 3S 5G हुआ लॉन्च, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से है लैस

फोटो साभार: Vivo

Nubia Red Magic 5G: यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है। यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 16 जीबी तक की रैम और 144Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 3,799 चीनी युआन यानी करीब 40,300 रुपये है। इसका बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 3799 चीनी युआन यानी करीब 40,300 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 4099 चीनी युआन यानी करीब 43,500 रुपये है। तीसरे वेरिएंट की बात करें तो यह 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 4399 चीनी युआन यानी करीब 46,700 रुपये है। यह फोन चार वेरिएंट में आता है। ऐसे में इसका चौथा वेरिएंट 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 4999 चीनी युआन यानी करीब 53,000 रुपये है। फोन के फीचर्स की जानकारी के लिए क्लिक करें यहां

Nokia 8.2 5G: यह कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865G प्रोसेसर से लैस यह फोन इंटीग्रेटेड 5G सॉल्यूशन के साथ आता है। इसके साथ ही यह फोन Nordic डिजाइन के साथ बनाया गया है। कीमत की बात करें तो फोन का पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 559 यूरो यानी करीब 47,794 रुपये है। फोन के फीचर्स की जानकारी के लिए क्लिक करें यहां

Nokia 8.2 5G हुआ लॉन्च, 8GB रैम और क्वाड रियर कैमरा से है लैस

फोटो साभार: Nokia 

ZTE Axon 11 5G: इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, 4000 एमएएच की बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन 2698 चीनी युआन यानी करीब 28,890 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह कीमत इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की है। वहीं, इसके दूसरे यानी 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2998 चीनी युआन यानी करीब 32,110 रुपये है। इसके तीसरे वेरिएंट की बात करें तो यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 3398 चीनी युआन यानी करीब 36,390 रुपये है। फोन के फीचर्स की जानकारी के लिए क्लिक करें यहां

ZTE Axon 11 5G हुआ लॉन्च, 4000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से है लैस

फोटो साभार: ZTE 

Redmi K30 Pro 5G: इस फोन को भी चीन में ही लॉन्च किया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 8 जीबी तक से लैस है। वहीं, इसकी कीमत 2,999 चीनी युआन यानी करीब 32,500 रुपये से शुरू होती है। यह इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आत है। इसकी कीमत 3,399 चीनी युआन यानी करीब 36,000 रुपये है। तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत कीमत 3,699 चीनी युआन यानी करीब 40,000 रुपये है। फोन के फीचर्स की जानकारी के लिए क्लिक करें यहां 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.