Move to Jagran APP

Redmi K20 Pro के भारत लॉन्च का आया टीजर, Xiaomi ने कहा ' World's Fastest Phone'

Redmi K20 Pro भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi ने सोशल मिडिया पर एक टीजर इमेज पोस्ट की है जिसमें K20 Pro को दुनिया का सबसे फास्ट फोन कहा गया है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Tue, 18 Jun 2019 01:18 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jun 2019 06:45 PM (IST)
Redmi K20 Pro के भारत लॉन्च का आया टीजर, Xiaomi ने कहा ' World's Fastest Phone'
Redmi K20 Pro के भारत लॉन्च का आया टीजर, Xiaomi ने कहा ' World's Fastest Phone'

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi K20 Pro भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi ने सोशल मिडिया पर एक टीजर इमेज पोस्ट की है, जिसमें K20 Pro को दुनिया का सबसे फास्ट फोन कहा गया है। नए Redmi फोन को Redmi K20 के साथ चीन में पिछले महीने लॉन्च किया गया था। इसमें ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 SoC के साथ 8GB रैम दी गई है। Redmi K20 Pro का मुकाबला OnePlus 7 Pro के साथ होगा।

loksabha election banner

आधिकारिक Redmi India के ट्विटर अकाउंट ने टीजर रिलीज किया है। इससे पता चलता है की Redmi K20 Pro को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। टीजर में Oneplus 7 Pro को लेकर लिखा गया है- "Some celebrations are short-lived. Stay tuned." इस टेक्स्ट के साथ एक इमेज है, जिसमें Redmi K20 Pro को दुनिया का सबसे तेज फोन कहा गया है। Xiaomi ने Redmi K20 Pro के भारत में लॉन्च को लेकर कोई तारिख तो रिवील नहीं की है, लेकिन मनु कुमार ने एक ट्वीट के जरिये यह जरूर बताया है की फोन अगले 6 हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा।

Redmi K20 Pro की भारत में अनुमानित कीमत: माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट weibo पर लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसके बेस वेरिएंट 6GB/64GB को CNY 2599 (लगभग Rs 26,000) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसके 6GB/128GB को CNY 2799 (लगभग Rs 28,000) की कीमत में और 8GB/128GB को CNY 2999 (लगभग Rs 30,000) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Redmi K20 Pro स्पेसिफिकेशन्स: सबसे पहले फ्लैगशिप ऑफरिंग की बात करें, तो Redmi K20 Pro में 7th जनरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की फ्रंट और बैक दोनों जगह लेयर दी गई है। फोन में 6.39 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले और 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन में 7nm स्नैपड्रैगन 855 SoC ओक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। फोन तीन रैम और स्टोरेज वैरिएंट में आता है। इसमें 6GB + 64GB, 6GB + 128GB,और 8GB + 256GB सम्मिलित हैं। सॉफ्टवेयर के मामले में फोन में MIUI 10 और Android 9 Pie मौजूद है।

Realme 2 Pro और Realme U1 मिड रेंज के एक बेहतर स्मार्टफोन माने जाते हैं। इन दोनों मिड रेंज के स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

फोटोग्राफी के मामले में, Redmi K20 pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर पर 48MP प्राइमरी स्नैपर, 13MP सेकेंडरी शूटर और 8MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन में PDAF, 2x ऑप्टिकल जूम, 2K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग, ड्यूल-LED फ्लैश यूनिट, और HDR मौजूद है। सेल्फीज के लिए, स्मार्टफोन में 20MP पॉप-अप कैमरा दिया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4G LTE, ड्यूल-SIM स्लॉट्स, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, A-GPS, NFC, USB Type-C पोर्ट, और 3.5mm ऑडियो जैक है। फोन में 4000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Redmi K20 स्पेसिफिकेशन्स: Redmi K20 की बात करें, तो फोन में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है। चिपसेट के अलावा, फोन की अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स Redmi K20 Pro की तरह ही है। आपको इस फोन में भी समान इन-डिस्प्ले फिगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, एंड्रॉइड 9 पाई, 4000mAh बैटरी और 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

OnePlus 7 Pro को Amazon से भी खरीदा जा सकता है। यहां आपको कई ऑफर्स भी मिल जाएंगे। Amazon से इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

इस वेबसाइट से कंटेंट कॉपी करता है Google! रिपोर्ट में आया सामने

आपके मौजूदा प्लान की वैधता को 90 दिन बढ़ा देगा BSNL का ये नया रिचार्ज प्लान

अब यूजर्स एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के जरिए iOS डिवाइस में Google अकाउंट कर पाएंगे Login 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.