Move to Jagran APP

Redmi Go बनाम Galaxy J2 Core बनाम Nokia 1: जानें बजट कीमत में कौन है बेहतर

यहां हम आपको इन तीनों का कंपरेजिन बता रहे हैं जिससे आप यह जान पाएंगे की आपके लिए कौन-सा फोन ज्यादा बेहतर है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 20 Mar 2019 10:53 AM (IST)Updated: Sat, 06 Apr 2019 04:00 PM (IST)
Redmi Go बनाम Galaxy J2 Core बनाम Nokia 1: जानें बजट कीमत में कौन है बेहतर
Redmi Go बनाम Galaxy J2 Core बनाम Nokia 1: जानें बजट कीमत में कौन है बेहतर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है। Redmi Go कंपनी का पहला Android Go स्मार्टफोन है। इससे पहले भी कई Android Go स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जिनमें Samsung Galaxy J2 Core और Nokia 1 शामिल हैं। मार्केट में ये तीनों स्मार्टफोन्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे। Xiaomi के मुताबिक, उसके Redmi Go की कीमत और स्पेसफिकेशन Galaxy J2 Core और Nokia 1 से बेहतर है। यहां हम आपको इन तीनों का कंपरेजिन बता रहे हैं जिससे आप यह जान पाएंगे की आपके लिए कौन-सा फोन ज्यादा बेहतर है।

loksabha election banner

Redmi Go बनाम Galaxy J2 Core बनाम Nokia 1: कीमत

Redmi Go की कीमत 4,499 रुपये है। यह अब तक का सबसे सस्ता Xiaomi स्मार्टफोन है। वहीं, Galaxy J2 Core को 6,190 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसे सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से 5,990 रुपये में खरीद जा सकता है। Android Go के हिसाब से यह इस सेगमेंट की अब तक की सबसे महंगी डिवाइस है। वहीं, Nokia 1 को 5,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

Redmi Go बनाम Galaxy J2 Core बनाम Nokia 1: डिस्प्ले

Redmi Go में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। वहीं, Galaxy J2 Core में qHD 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 540x960 है। वहीं, Nokia 1 में 4.5 इंच का FWVGA डिस्प्ले मौजूद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 480x854 है।

Redmi Go बनाम Galaxy J2 Core बनाम Nokia 1: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

Redmi Go में 1.4 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड के साथ स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Galaxy J2 Core 1.4 गीगाहर्ट्ज एक्सीनोस 7570 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इस फोन में 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Nokia 1 की बात करें तो यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737M प्रोसेसर से लैस है। ये तीनों ही स्मार्टफोन्स Android Oreo Go पर काम करते हैं। साथ ही तीनों में Gmail Go, YouTube Go, Maps Go समेत कुछ अन्य ऐप्स प्री-लोडेड हैं।

अगर आप Samsung को पसंद करते हैं और कम कीमत में Galaxy J2 Core को खरीदने कि प्लानिंग में है तो इसे यहां क्लिक कर के खरीदा जा सकता है। हालांकि Redmi Go के मुकाबले यह थोडा सा महंगा जरूर है लेकिन इसका यूजर एक्सपीरियंस काफी अच्छा है।

Redmi Go बनाम Galaxy J2 Core बनाम Nokia 1: कैमरा और बैटरी

Redmi Go में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी प्लैश के साथ दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा एचडीआर फीचर के साथ दिया गया है। इसके साथ ही Galaxy J2 Core में भी 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी प्लैश के साथ दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। Nokia 1 की बात करें तो इसमें LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। बैटरी सेगमेंट में Redmi Go के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, Galaxy J2 Core में 2600 एमएएच की बैटरी और Nokia 1 में 2150 एमएएच की बैटरी दी गई है।

वहीं अगर आप Nokia के दीवाने है या Nokia कि ब्रांड क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी पर आपको पूरा विश्वास है और इन तीनों फोन्स में से यह फोन आपको सबसे बेहतर विकल्प लगता है तो Nokia 1 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

इन कारणों से स्मार्टफोन में होता है ब्लास्ट, भूलकर भी न करें ये गलतियां

खो गया है स्मार्टफोन तो इस तरह रखें अपनी Whatsapp चैट को सुरक्षित, नहीं होगा गलत इस्तेमाल

इस तरह ऑनलाइन कर पाएंगे ट्रेन टिकट कैंसिल, पढ़ें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.