Move to Jagran APP

शोरगुल को कह दें बाय-बाय, Redmi Buds 5A के साथ मिलेगा जबरदस्त साउंड एक्सपीरियंस; इस दिन होंगे लॉन्च

एक नए ईयरबड्स खरीदने की तैयारी में हैं तो शाओमी के अपकमिंग TWS earbuds Redmi Buds 5A को चेक किया जा सकता है। दरअसल इन बड्स के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा। बड्स 23 अप्रैल 2024 को लॉन्च होने जा रहे हैं। कंपनी भारत में इस दिन Smarter Living 2024 इवेंट आयोजित कर रही है। इस इवेंट कई नए प्रोडक्ट्स लाए जा रहे हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Thu, 18 Apr 2024 08:37 AM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2024 08:37 AM (IST)
शोरगुल को कह दें टाटा-टाटा-बाय-बाय, जल्द आ रहे तगड़े साउंड एक्सपीरियंस वाले Redmi Buds 5A

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी भारत में Smarter Living 2024 इवेंट आयोजित करने जा रहा है। यह इवेंट (Smarter Living 2024) 23 अप्रैल 2024 को शेड्यूल किया गया है।

loksabha election banner

इसी के साथ कंपनी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए कई नए प्रोडक्टस लाने जा रही है। कंपनी Redmi Pad SE के अलावा Redmi Buds 5A भी ला रही है। Redmi Buds 5A कंपनी के नेक्स्ट बजट टीबल्यू ईयरबड्स होंगे।

शोरगुल को कहें अब टाटा-बाय-बाय

कंपनी Redmi Buds 5A बड्स को Say goodbye to distractions and hello to pure, uninterrupted sound कहते हुए पेश कर रही है।

यानी शाओमी के नए ईयरबड्स को लेकर यूजर को बेहतर साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा। बड्स में आसपास के शोरगुल से किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। बड्स से प्योर साउंड सुनी जा सकेगी।

किन खूबियों के साथ आ रहे बड्स

नए ईयरबड्स (Redmi Buds 5A) एएनसी (Active noise cancellation) सपोर्ट और 12mm डायनैमिक ड्राइवर्स के साथ लाए जा रहे हैं।

बड्स इन-ईयर डिजाइन के साथ ब्लैक और वाइट लर ऑप्शन में खरीदे जा सकेंगे। बड्स Google Fast Pair के लिए Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ लाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः आखिरकार खत्म होने जा रहा ग्राहकों का इंतजार, Redmi Pad SE भारत में इस दिन होगा लॉन्च

Redmi Buds 5 भी हुए थे इसी साल लॉन्च

बता दें, Redmi Buds 5A बड्स से पहले कंपनी ने इस साल फरवरी में Redmi Buds 5 को लॉन्च किया था। Redmi Buds 5 को कंपनी ने 2999 रुपये में लॉन्च किया था।

इन बड्स (Redmi Buds 5) को तीन ट्रांसपैरेंसी मोड्स Regular, Enhanced Voice और Enhance Ambient Sound के साथ लाया गया था।

Redmi Buds 5 बड्स 12.4mm डायनैमिक ड्राइवर और टाइटैनियम डायफग्राफ के साथ हाई-फाई साउंड एक्सपीरियंस के साथ लाए गए थे। हालांकि, रेडमी के इन बड्स को Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी के साथ लाया गया था।

उम्मीद की जा रही है कि अपकमिंग ईयरबड्स Redmi Buds 5A को कंपनी कम कीमत पर ला सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.