Move to Jagran APP

फ्लैश सेल में Redmi 6A और Poco F1 को खरीदने का मौका, पढ़ें कीमत और ऑफर डिटेल्स

फ्लैश सेल के दौरान स्मार्टफोन्स के लिमिटेड स्टॉक होने की उम्मीद है। ऐसे में यूजर्स को फोन खरीदने के लिए जल्दी चेकआउट करना होगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 03 Oct 2018 10:39 AM (IST)Updated: Wed, 03 Oct 2018 12:07 PM (IST)
फ्लैश सेल में Redmi 6A और Poco F1 को खरीदने का मौका, पढ़ें कीमत और ऑफर डिटेल्स
फ्लैश सेल में Redmi 6A और Poco F1 को खरीदने का मौका, पढ़ें कीमत और ऑफर डिटेल्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में Redmi 6 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इसमें Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro शामिल हैं। इनमें से Redmi 6A की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे अमेजन इंडिया पर आयोजित की जाएगी। वहीं, फ्लिपकार्ट पर शाओमी के सब-ब्रैंड POCO के F1 की सेल आयोजित की जाएगी। इसकी फ्लैश सेल भी दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फ्लैश सेल के दौरान स्मार्टफोन्स के लिमिटेड स्टॉक होने की उम्मीद है। ऐसे में यूजर्स को फोन खरीदने के लिए जल्दी चेकआउट करना होगा।

loksabha election banner

Redmi 6A की कीमत और ऑफर्स:

इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। इस फोन के साथ जियो यूजर्स को 2200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही 100 जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा मिलेगा।

Redmi 6A का डिजाइन-डिस्प्ले:

इसमें ब्रश मैटालिक फिनिश के और Arc डिजाइन के साथ बनाया गया है। इसे ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 5.45 इंच का एचडी प्लस फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 80.5 फीसद है।

इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jagran.com/technology/tech-news-xiaomi-redmi-6-series-india-launch-know-price-and-specification-18391508.html

Poco F1 की कीमत और ऑफर्स:

इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। इस फोन को खरीदने पर जियो यूजर्स को 8000 रुपये तक का इंस्टैंट बेनिफिट दिया जाएगा। साथ ही 6 टीबी तक का 4जी डाटा भी दिया जाएगा। इसके अलावा किसी भी मास्टरकार्ड से पहली ऑनालाइन पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

PocoF1 के फीचर्स:

Poco F1 में 10nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। इसके प्रोसेसर की स्पीड 2.8 गीगा हर्टज है। प्रोसेसर के साथ वाटर कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो फोन के प्रोसेसर को ठंडा रखता है। फोन गर्म होने की वजह से उसके परफार्मेंस पर असर पड़ता है। फोन में एड्रिनो 630 लेटेस्ट जीपीयू दिया गया है। फोन में 4G+ नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है। फोन में पावरफुस 4,000 एमएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक, फोन की बैटरी लाइफ बढ़िया है। आप 6 घंटे तक लगातार गेम खेल सकते हैं। इसके अलावा 30 घंटे 45 मिनट का कॉलिंग टाइम है।

यह भी पढ़ें:

एयरटेल 181 रुपये में दे रहा 3GB डाटा प्रतिदिन समेत अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS

Oppo Realme 2 Pro Vs Nokia 6.1 Plus: 16,000 रुपये से कम कीमत में कौन है बेहतर

एक WhatsApp अकाउंट को 2 स्मार्टफोन पर चलाने के लिए अपनाएं ये Steps


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.