Move to Jagran APP

Realme X50 5G के लॉन्च से पहले ऑनलाइन टीज हुआ फोन का Lite Edition

Realme X50 5G का लाइट एडिशन काफी हद तक Realme X50 5G Youth Edition जैसे होने की उम्मीद है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 03 Jan 2020 09:23 AM (IST)Updated: Fri, 03 Jan 2020 09:36 AM (IST)
Realme X50 5G के लॉन्च से पहले ऑनलाइन टीज हुआ फोन का Lite Edition
Realme X50 5G के लॉन्च से पहले ऑनलाइन टीज हुआ फोन का Lite Edition

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme 7 जनवरी को अपने Realme X50 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके लॉन्च से पहले फोन का लाइट एडिशन ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। यह फोन काफी हद तक Realme X50 5G Youth Edition जैसे होने की उम्मीद है। Realme X50 5G Lite Edition की जानकारी खुद कंपनी ने अपरने आधिकारिक Weibo अकाउंट पर दी है।  

loksabha election banner

Realme X50 5G Lite Edition होगा लॉन्च: Realme X50 5G के आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने Weibo अकाउंट पर पोस्ट किया है कि Dare to Leap! Youth! Real!”. इस पोस्ट में Y को दर्शाया गया है। ऐसे में यह माना जा सकता है कि कंपनी Realme X50 5G का Youth वर्जन लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा यह भी लिखा है कि इसकी आधिकारिक घोषणा कल सुबह 10 बजे होगी। यह पोस्ट कल किया गया था। ऐसे में आज इस नए फोन के बारे में कंपनी कुछ जानकारी दे सकती है। नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि यह पोस्ट youth flagship X50 5G स्मार्टफोन के जरिए किया गया है। 

Realme X50 5G के संभावित फीचर्स: यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही इसमें ड्यूल-चैनल वाई-फाई और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट भी दिया जा सकता है। यह फोन VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज तकनीक के साथ आने की उम्मीद है। इस तकनीक के जरिए फोन को 30 मिनट में 70 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, फोन को 5-डायमेंशनल आइस-कूल्ड हीट डिसीपेशन सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है जो डिवाइस को 100 फीसद कवरेज देने में मदद करता है।

इसमें 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। साथ ही 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा भी दिया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.