Move to Jagran APP

Realme Narzo 50 Series: रियलमी के दो शानदार 5G फोन आज होंगे लॉन्च, खूबियां होंगी कमाल

Realme Narzo 50 Series रियलमी के दो 5G स्मार्टपोन की आज लॉन्चिंग होगी। यह एक मिड-बजट वाले 5G फोन होंगे। दोनों फोन 6 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आएंगे। साथ ही फोन में कई अन्य खूबियां मिलेंगी। आइए जानते हैं इसके बारे में...

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 18 May 2022 09:01 AM (IST)Updated: Wed, 18 May 2022 09:01 AM (IST)
Realme Narzo 50 Series: रियलमी के दो शानदार 5G फोन आज होंगे लॉन्च, खूबियां होंगी कमाल
Photo credit - Realme Narzo 50 5G

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme Narzo 50 5G and Narzo 50 Pro 5G launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) के दो शानदार स्मार्टफोन Realme Narzo 50 5G और Realme Narzo 50 Pro 5G की आज भारत में लॉन्चिंग होगी। इन दोनों फोन को 18 मई 2022 की दोपहर 12 बजे एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।

loksabha election banner

संभावित कीमत

Realme Narzo 50 5G को 15 हजार रुपये और Realme Narzo 50 5G Pro को 20 हजार रुपये के प्राइस टैग के साथ पेश किया जा सकता है। Realme Narzo 50 5G स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट को Amazon India पर लिस्ट कर दिया गया है। ऐसे में साफ है कि फोन की बिक्री अमेजन इंडिया (Amazon India) वेबसाइट से होगी।

Realme Narzo 50 5G

Realme Narzo 50 5G में 6.58 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 चिपसेट सपोर्ट मिलेगा। फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन 4800mA बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद रहेगा।

Realme Narzo 50 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित Realme UI 3.0 पर काम करेगा। फोन मीडियाटेक डाइमेंशिटी 920 प्रोसेसर, 6GB तक रैम के साथ आएगा। फोन में 6.58-इंच एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका मेन कैमरा 13-मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। Realme Narzo 50 Pro 5G में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी भी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें 

Vivo X80 सीरीज के दो स्मार्टफोन आज होंगे लॉन्च, मिलेगा 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, यहां जानें पूरी डिटेल

अब वॉट्सऐप ग्रुप से चुपचाप बाहर निकल सकेंगे यूजर्स, यहां जानें डिटेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.