Move to Jagran APP

देश के पहले 5G फोन पर मिल रही 17,000 रुपये की छूट, जल्दी करें खरीददारी, लिमिटेड पीरियड के लिए है ऑफर

Realme Days Sale Realme X50 Pro 5G को तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 12GB RAM + 256GB 8GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत Rs 37999 रखी गई है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 05 Jul 2021 05:29 PM (IST)Updated: Tue, 06 Jul 2021 07:05 AM (IST)
देश के पहले 5G फोन पर मिल रही 17,000 रुपये की छूट, जल्दी करें खरीददारी, लिमिटेड पीरियड के लिए है ऑफर
यह Realme X50 5G की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आप जानते हैं कि भारत का पहला 5G फोन कौन था? अगर नहीं, जो जान लीजिए की भारत का पहला 5G स्मार्टफोन चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme ने पेश किया था। इस नाम Realme X50 Pro 5G था। इसी स्मार्टफोन की खरीद पर 17,000 रुपये की भारी छूट दी जा रही है। फोन को Realme Days Sale में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है, जिसकी शुरुआत आज यानी 5 जुलाई से हो गई है। यह सेल 9 जुलाई 2021 तक जारी रहेगी। फोन को Realme.com और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। यह एक लिमिटेड पीरियड सेल है।

loksabha election banner

मिल रही 17,000 रुपये की छूट 

Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन पर 17,000 की इंस्टैंट छूट दी जा रही है. जबकि फोन को SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी। Realme X50 Pro 5G को तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 12GB RAM + 256GB, 8GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत Rs 37,999 रखी गई है। इसके 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 39,999 है और इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत Rs 44,999 है। फोन के टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Flipkart पर 30,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। लॉन्चिंग के वक्त इस मॉडल की कीमत 44,999 रुपये थे। 

स्पेसिफिकेशन्स 

Realme X50 Pro 5G में 6.44 इंच का ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Samsung के Super AMOLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 65W का सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, जिसे 35 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा। फोन में 4,200mAh की ड्यूल सेल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 10 पर आधारित Realme UI 1.0 पर रन करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा 12MP का टेलिफोटो लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और एक B&W लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए ड्यूल सेल्फी कैमरा (32MP+8MP) का सपोर्ट दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.