Move to Jagran APP

Realme C1 से Nokia 6.1 Plus तक, ये हैं 20000 रुपये तक के टॉप स्मार्टफोन्स

यहां हमने 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये से तक के स्मार्टफोन की लिस्ट दी है। ये सभी फोन्स वर्ष 2018 में ही लॉन्च किए गए हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 20 Dec 2018 01:40 PM (IST)Updated: Wed, 26 Dec 2018 05:06 PM (IST)
Realme C1 से Nokia 6.1 Plus तक, ये हैं 20000 रुपये तक के टॉप स्मार्टफोन्स
Realme C1 से Nokia 6.1 Plus तक, ये हैं 20000 रुपये तक के टॉप स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इस वर्ष iPhone और Pixel स्मार्टफोन्स को मार्केट में पेश किया गया। इसके बाद कई अन्य फोन निर्माता कंपनियों ने लगभग हर सेगमेंट में अपना स्मार्टफोन लॉन्च किया। Oppo R17 Pro से लेकर Huawei Mate 20 Pro (रिव्यू) तक और Nokia 8.1 से लेकर Realme C1 तक कई हैंडसेट्स यूजर्स की जरुरत को ध्यान में रखते हुए मार्केट में उतारे गए हैं। स्मार्टफोन लॉन्च के मामले में देखा जाए तो यह वर्ष काफी व्यस्त रहा है। वैसे तो आपने कई फोन्स के लॉन्च के बारे में सुना होगा लेकिन अगर आप खुद के लिए इनमें से कोई फोन खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जिससे आप खुद के लिए एक बेहतर चुनाव कर पाएंगे। यहां हमने 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये से तक के स्मार्टफोन की लिस्ट दी है। ये सभी फोन्स वर्ष 2018 में ही लॉन्च किए गए हैं।

prime article banner

10,000 रुपये से कम में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन्स:

Realme C1:

इसकी कीमत 6,999 रुपये है। Realme C1 में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Redmi 6:

Redmi 6 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की सेल 8,999 रुपये है। इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एआई ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला 12 एमपी का सेंसर सोनी आईएमएक्स486 और 1.25 माइक्रोन पिक्सल से लैस है। वहीं, दूसरा 5 एमपी का सेंसर सैमसंग सेंसर से लैस है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन MIUI 9.6 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 पर काम करता है।फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

20,000 रुपये से कम में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन्स:

Realme 2 Pro:

Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,990 रुपये है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपये है। Realme 2 Pro में सुपर-व्यू 6.3 इंच का dewdrop स्क्रीन दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का AI ड्यूल कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल के Sony IMX398 सेंसर के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। जबकि, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Nokia 6.1 Plus:

Nokia 6.1 Plus (रिव्यू) की कीमत 15,999 रुपये है। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। इसमें 5.8 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2280 है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 16 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल डेप्थ कैमरा है जो बोकेह इफेक्ट से लैस है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर और 1-माइक्रोन पिक्सल से लैस है। इसमें 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Motorola One Power:

इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी मैक्स विजन पैनल दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। साथ ही 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

4G डाटा डाउनलोडिंग में Jio ने फिर से अव्वल, जानें अन्य कंपनियों का हाल

Oppo Christmas Offer: इस साल लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी कटौती

Amazon Pay से मूवी टिकट और मोबाइल रिचार्ज पर मिल रहा है बंपर कैशबैक 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.