Move to Jagran APP

Realme Buds Air Pro और Buds Wireless Pro इयरफोन 7 अक्टूबर को होंगे लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

Realme Buds Air Pro के साथ ही कंपनी 7 अक्टूबर को भारत में Buds Wireless Pro को भी लॉन्च करने जा रही है। इस इवेंट में का का नया स्मार्टफोन Realme 7i और खास तकनीक से लै?स Realme SLED 4K स्मार्ट टीवी भी देखने को मिलेंगे

By Renu YadavEdited By: Published: Thu, 01 Oct 2020 02:39 PM (IST)Updated: Thu, 01 Oct 2020 02:41 PM (IST)
यह फोटो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी Realme ने Buds Air Pro और Buds Wireless Pro की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इन दोनों इयरफोन को Realme 7i स्मार्टफोन और 55 इंच के Realme SLED 4K स्मार्ट टीवी के साथ 7 अक्टूबर के दिन भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। यूजर्स को इन दोनों इयरफोन में न्वाइज कैंसिलेशन और Low-Latency ऑडियो जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने इन सभी प्रोडक्ट की झलक पिछले महीने आयोजित हुए IFA 2020 इवेंट में दिखाई थी।

loksabha election banner

Realme Buds Air Pro और Buds Wireless Pro की संभावित कीमत

Realme Buds Air Pro और Buds Wireless Pro की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि इन दोनों लेटेस्ट इयरफोन की कीमत बजट रेंज में रखी जाएगी और इन्हें कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया जाएगा।

Realme Buds Wireless Pro की स्पेसिफिकेशन

Realme Buds Wireless Pro का टीजर Flipkart पर जारी हो गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Buds Wireless Pro इयरफोन 13.6mm ड्राइवर के साथ बाजार में दस्तक देगा। इसके साथ ही इस अगामी इयरफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 को सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इसमें मैग्नेटिक इयरबड्स और न्वाइज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, Buds Wireless Pro में दमदार बैटरी दी जाएगी, जो 16घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करेगी।

दुनिया का पहला SLED तकनीक वाला टीवी

कंपनी 7 अक्टूबर के दिन दुनिया का पहला SLED 4K Smart TV भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह SLED 4K स्मार्ट टीवी 55 इंच की स्क्रीन साइज और NTSC कलर गैमट के साथ आएगा। इसका SLED वर्तमान में मौजूद LEDs और QLEDs की तुलना में कई गुना बेहतर है। वहीं, इस टीवी को TUV Rheinland का सर्टिफिकेशन भी मिला है। इसके अलावा SLED 4K स्मार्ट टीवी में RGB बैकलाइटिंग दी गई है, जो अपने-आप व्हाइट हो जाती है। इससे ब्लू लाइट की नुकसान पहुंचाने वाली किरणें कम हो जाती हैं।

Realme का स्मार्ट टीवी

बता दें कि कंपनी ने मई में बजट सेगमेंट को ध्यान में रखकर Realme Smart TV सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। Realme Smart TV में बेजेललेस एलईडी डिस्पले दिया गया है। 32 इंच वाली टीवी HD Ready और 43 इंच वाली टीवी फुलएचडी डिस्पले के साथ आएगी। इसमें Croma Boost Picture Engine दिया गया है, जो 400 nts अल्ट्रा ब्राइटनेस देगी। टीवी में MediaTek Quad-core प्रोसेसर दिया गया है, जो ARM Cortex-A53 CPU और Mali-470 MP3 GPU के साथ आएगा। यह दोनों टीवी एंड्राइड TV OS आधरित होंगी। स्टोरेज के लिए टीवी में एक जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। साथ ही इसमें 24W क्वॉड स्पीकर Dolby Audio सिस्टम दिया गया है। यह एंड्राइड सर्टिफिकेट टीवी होगी, जो Google Assistant और Chromecast Build-in के साथ आएगी।  टीवी को थर्ड पार्टी डिवाइस US, HDMI और ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि टीवी में कई एक्साइटिंग फीचर्स दिए गए हैं।

(Written By- Ajay Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.