Move to Jagran APP

ये खास फीचर्स, इसे बनाता है सबसे दमदार चिपसेट प्रोसेसर

SD 865 चिपसेट प्रोसेसर खास तौर पर हाई एंड गेमिंग खेलने वाले यूजर्स और फोटोग्राफी के शौकिनों को पसंद आएगा। इस चिपसेट प्रोसेसर की खास बात ये है कि ये 5G मॉडम को सपोर्ट करेगा।

By Harshit HarshEdited By: Published: Fri, 06 Dec 2019 04:35 PM (IST)Updated: Sat, 07 Dec 2019 09:42 AM (IST)
ये खास फीचर्स, इसे बनाता है सबसे दमदार चिपसेट प्रोसेसर

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चिपसेट निर्माता कंपनी Qualcomm ने पिछले दिनों ही अपने अगले फ्लैगशिप चिपसेट प्रोसेसर SD 865 को लॉन्च किया है। ये चिपसेट प्रोसेसर खास तौर पर हाई एंड गेमिंग खेलने वाले यूजर्स और फोटोग्राफी के शौकिनों को पसंद आएगा। इस चिपसेट प्रोसेसर की खास बात ये है कि ये 5G मॉडम को सपोर्ट करेगा। इस सीरीज के पिछले चिपसेट प्रोसेसर SD 855 और SD 855+ को इस साल लॉन्च हुए OnePlus 7 सीरीज में सबसे पहले इस्तेमाल किया गया। इस चिपसेट प्रोसेसर के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स में यूजर्स PUBG Mobile और Call of Duty जैसे हाई एंड ग्राफिक्स गेम को स्मूथली खेल सकेंगे।

loksabha election banner

इसके बाद आने वाले लगभग सभी प्रीमियम स्मार्टफोन्स को इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। पिछली सीरीज की तरह ही SD 865 मोबाइल प्लेटफॉर्म में भी ऐसे खास फीचर्स दिए गए हैं जो फोटोग्राफी के शौकिनों और गेमिंग लवर्स को पसंद आने वाले हैं। Snapdragon Tech Summit 2019 में इस चिपसेट प्रोसेसर के खास फीचर्स के बारे में बताया गया है। आइए, जानते हैं इसके यूनिक फीचर्स के बारे में

कनेक्टिविटी

  • ये फ्लैगशिप चिपसेट प्रोसेसर सेकेंड जेनरेशन स्नैपड्रैगन X55 मॉडम- RF सिस्टम के साथ आता है जो कि 7.5Gbps की स्पीड तक डाउनलोड क्षमता प्रदान करता है।
  • इसमें डायनैमिक स्पेक्ट्रम शेयरिंग सपोर्ट दिया गया है।
  • इस चिपसेट प्रोसेसर में क्वालकॉम फास्ट कनेक्ट 6800 वाई-फाई मॉडम दिया गया है, जो कि दुनिया का पहला Wi-Fi 6 सर्टिफाइड मॉडम है।

परफॉर्मेंस

  • इस चिपसेट प्रोसेसर की प्रोसेसिंग यूनिट की बात करें तो इसमें Kyro 585 इंजन दिया गया है जो कि पिछली सीरीज के मुकाबले 25 प्रतिशत तक ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देता है।
  • ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट की बात करे तो इसमें Adreno 650 GPU दिया गया है जो 25 प्रतिशत बेहतर ग्राफिक्स रेंडर को सपोर्ट करता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)

इस प्रीमियम चिपसेट प्रोसेसर में पांचवी जेनरेशन की AI इंजन दी गई है। साथ ही इसमें नया टेंसर एक्सीलरेटर दिया गया है। इस स्मार्ट चिपसेट प्रोसेसर में Qualcomm सेंसिंग हब दिया गया है।

गेमिंग

  • गेमिंग के परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon Elite Gaming फीचर दिया गया है।
  • अल्ट्रा स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इस प्रोसेसर में Qualcomm गेम स्मूदर दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले को सपोर्ट करता है।
  • ये प्रोसेसर सबसे बेहतर 10-bit HDR को सपोर्ट करता है जो कि Qualcomm गेम कलर प्लस और एड्रिनो HDR फास्ट ब्लैंड फीचर्स के साथ आता है।
  • इस प्रोसेसर की सबसे खास बात ये है कि गेमिंग लवर्स को स्मार्टफोन में भी डेस्कटॉप लेवल फीचर्स मिलेंगे। इसमें अपडेट होने वाले GPU ड्राइवर्स दिए गए हैं। साथ ही साथ इसमें डेस्कटॉप फॉरवर्ड रेंडरिंग फीचर भी दिया गया है।

कैमरा

  • फोटोग्राफी के शौकिनों के लिए ये प्रोसेसर कमाल का काम करेगा। इसमें 2 गीगापिक्सल पर सेकेंड इमेज प्रोसेसिंग स्पीड दी गई है। इसकी वजह से पिक्चर क्लिक करने के बाद प्रोसेसिंग होने में बेहत कम समय लगेगा। इसमें यूजर्स 4K HDR वीडियोज को 64 मेगापिक्सल में कैप्चर किया जा सकेगा।
  • ये 200 मेगापिक्सल फोटो कैप्चर करने की क्षमता के साथ आत है। इसके अलावा इसमें डॉल्वी वीजन वीडियो कैप्चर करने की भी क्षमता है।
  • ये 8K वीडियो कैप्चर करने की क्षमता के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड हाई 960 फ्रेम पर सेकेंड की दर से वीडियो कैप्चर करने की भी क्षमता होगी। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.