Move to Jagran APP

PUBG Mobile India Series 2019: 10 मार्च को होगा ग्रैंड फिनाले, मिलेगा 30 लाख तक का इनाम

Oppo PUBG Mobile India Series 2019 का ग्रैंड फिनाले हैदराबाद के जीएमसी बालायोगी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Fri, 08 Mar 2019 03:22 PM (IST)Updated: Sat, 09 Mar 2019 04:21 PM (IST)
PUBG Mobile India Series 2019: 10 मार्च को होगा ग्रैंड फिनाले, मिलेगा 30 लाख तक का इनाम
PUBG Mobile India Series 2019: 10 मार्च को होगा ग्रैंड फिनाले, मिलेगा 30 लाख तक का इनाम

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। PUBG Mobile ने कुछ समय पहले India Series 2019 पेश की थी। अब 10 मार्च को इसका फाइनल है। Oppo PUBG Mobile India Series 2019 का ग्रैंड फिनाले हैदराबाद के जीएमसी बालायोगी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि अब तक 4 लाख गेम खेले जा चुके हैं। यह गेम इन-गेम और ऑनलाइन क्वालिफायर्स के बीच खेले गए हैं।

loksabha election banner

फिनाले में जीतने वाली टीम को मिलेंगे 30 लाख रुपये:

यह टूर्नामेंट उन प्लेयर्स के लिए ओपन था जिसका PUBG मोबाइल लेवल 20 से ऊपर है। शुरुआती प्लेऑफ के लिए 2000 टीमों को चुना गया था। इनसे में 20 बेस्ट टीमें फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ेंगी। इस दौरान पहले स्थान पर आने वाली टीम को 30 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 10 लाख रुपये और तीसरे स्थान आने वाली टीम को 5 लाख का इनाम दिया जाएगा।

सिंगल प्लेयर को भी मिलेगा इनाम:

इस टूर्नामेंट में अगर कोई प्लेयर बेहतर प्रदर्श दिखाता है तो उसे पुरस्कार दिया जाएगा। इनमें एमवीपी अवॉर्ड, एक्सटर्मिनेटर्स, हीलर्स, रीडीमर, लोन रेंजर और रैंपेज फ्रीक अवार्ड शामिल हैं। इन्हें जीतने वाले लोगों को 50,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।

ग्रैंड फिनाले में ये टीमें होंगी आमने-सामने:

ग्रैंड फिनाले में S0UL, Team INF, Team 2EZ4, ARROW, BackFromSeverny, The Punishers, Maximus Alpha, IMT Immortals, No Mercy, SL4Y, Gods Reign, Team FireFrost, NSD_, The Dreamers, The Beast Squad, Oxygen Alpha, SQUAD99, Funky Monkey, BSUD और RIP Official एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

इस तरह देखें PUBG फिनाले:

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का लाइव देखने के लिए आपको फ्री पास मिल सकते हैं। ये पास केवल सीमित संख्या में ही उपलब्ध हैं। इस लाइव को देखने के लिए आपको हैदराबाद में होना जरूरी है। वहीं, आप इसे PUBG Mobile के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव देख सकते हैं। यह फिनाले 10 मार्च से दोपहर 1 बजे से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें:

Mark Zuckerberg का नया प्लान, Facebook भी Whatsapp की तरह बनेगा सिक्योर?

Google Chrome जल्द कर लें अपडेट, नहीं तो हो सकता है साइबर अटैक, जारी हुई चेतावनी

Women's Day 2019: Whatsapp ने जोड़े 5 खास स्टीकर पैक्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.