Move to Jagran APP

PUBG Mobile 0.15.0 आज यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध, मिलेंगे कई खास फीचर्स

इस अपडेट में दिए गए नए फीचर्स जैसे Payload मोड और अपडेटेड Survive Till Dawn - Halloween मोड को इस्तेमाल कर गेम का और बेहतर अनुभव ले पाएंगे

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Wed, 16 Oct 2019 09:01 AM (IST)Updated: Wed, 16 Oct 2019 09:01 AM (IST)
PUBG Mobile 0.15.0 आज यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध, मिलेंगे कई खास फीचर्स
PUBG Mobile 0.15.0 आज यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध, मिलेंगे कई खास फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। PUBG Mobile 0.15.0 अपडेट आज प्लेयर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इस अपडेट को लेकर प्लेयर्स काफी उत्साहित हैं। क्योंकि इस अपडेट के साथ कई ऐसे फीचर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे जिनका यूजर्स को बेहद इंतजार था। आज से यूजर्स इस अपडेट में दिए गए नए फीचर्स जैसे Payload मोड और अपडेटेड Survive Till Dawn - Halloween मोड को इस्तेमाल कर गेम का और बेहतर अनुभव ले पाएंगे। इस अपडेट में और भी कई फीचर्स दिए गए होंगे जो यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर करने में मदद करेंगे।

loksabha election banner

PUBG Mobile version 0.15.0 के नए फीचर्स: इसमें सबसे चर्चित फीचर Payload मोड है। इस फीचर की मदद से प्लेयर्स हेलिकॉप्टर उड़ा पाएंगे। यही नहीं, प्लेयर्स अपने प्रतिद्वंदी से बीच आसमान में लड़ भी पाएंगे। यह फीचर प्लेयर्स को मिड एयर में गेम का अलग अनुभव उपलब्ध कराएगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो दूसरा फीचर Teammate Recall है। इस फीच के जरिए प्लेयर्स अपने मरे हुए टीममेट्स का ID कार्ड उठा पाएंगे जिससे उन्हें कम्यूनिकेशन टावर पर जाकर जिंदा किया जा सकेगा।

अपडेट में मिलेंगे नए हथियार: नए वेपन्स की बात करें तो इस नए अपडेट में कई नए हथियार दिए जाएंगे जिसमें RPG-7, M3E1-A, M79 Grenade Launcher, MGL Grenade Launcher और M134 Mini-gun उपलब्ध हैं। इसके अलावा एयर स्ट्राइक समेत प्लेयर्स अपने वाहन को भी खुद रिपेयर कर पाएंगे। इसके लिए Vehicles Repair Pack दिया जाएगा। Halloween मोड में भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें Halloweenized मॉन्सटर्स के अलावा मॉडिफाइड skybox, colours और बैकग्राउंड ऑब्जेक्ट्स Survive Till Dawn जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

अन्य फीचर्स भी होंगे उपलब्ध: Ledge Grab नाम का फीचर भी दिया जाएगा। इसके तहत प्लेयर्स बिल्डिंग्स और कंटेनर्स पर आसानी से चढ़ सकेंगे। प्लेयर्स को नए फायरआर्म्स और व्हीकलर्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें Desert Eagle भी मौजूद होंगे। ये सभी फीचर्स यूजर्स का एक्सपीरियंस और बेहतर बना देंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.