Move to Jagran APP

POCO के 8G रैम, 5160mAh बैटरी और 48MP कैमरा वाले फोन पर बंपर डिस्काउंट, 728 रुपये की EMI पर करें खरीदारी

अगर आप POCO लवर हैं और एक गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको एक अच्छा मौका मिल रहा है| अब Flipkart Big Billion Days sale के दौरान Poco X3 Pro बेस 6GB रैम वैरिएंट के लिए 16999 रुपये में उपलब्ध होगा।

By Mohini KediaEdited By: Published: Sat, 25 Sep 2021 06:35 PM (IST)Updated: Sun, 26 Sep 2021 07:42 AM (IST)
POCO के 8G रैम, 5160mAh बैटरी और 48MP कैमरा वाले फोन पर बंपर डिस्काउंट, 728 रुपये की EMI पर करें खरीदारी
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप POCO लवर हैं और एक गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको एक अच्छा मौका मिल रहा है| दरअसल, किफायती Poco स्मार्टफोन POCO X3 Pro जिसे गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया था, को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट के लिए 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। जिसका खास फीचर है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 SoC। ऐसे समय में जब दुनिया ग्लोूल चिप की कमी का सामना कर रही थी और स्मार्टफोन महंगे हो रहे थे, Poco एक स्नैपड्रैगन 8-सीरीज़ स्मार्टफोन के साथ आने में कामयाब रहा और अभी भी इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम है।

loksabha election banner

अब, Flipkart Big Billion Days sale के दौरान, Poco X3 Pro बेस 6GB रैम वैरिएंट के लिए 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा। बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट पहले ही लाइव हो चुकी है, और आप POCO X3 Pro की लेटेस्ट कीमत को वहां देख सकते हैं। ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके और खरीदारी को बैंक ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। Flipkart ने बिग बिलियन डेज़ सेल के लिए Axis बैंक और ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है। इसी के साथ फोन के टॉप मॉडल को 728 रुपये की EMI पर खरीदा जा सकता हैं।

Poco X3 Pro के स्पेसिफिकेशंस

Poco X3 Pro में 6.67-इंच IPS LCD पैनल 2400 x 1080 रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें अच्छे व्यूइंग एंगल, जीवंत रंग और अच्छे कंट्रास्ट स्तर हैं। 120Hz रिफ्रेश रेट पर फोन का इस्तेमाल करते समय आप फर्क महसूस कर सकते हैं। स्मार्टफोन में 5160 mAh की बैटरी दी गई है। 

POCO X3 Pro 33W फास्ट चार्जर के साथ आता है जो लगभग एक घंटे में फोन को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। Poco X3 Pro में 48 MP का प्राइमरी Sony IMX582 लेंस, 8 MP का वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 MP का पोर्ट्रेट लेंस है। फ्रंट में आपको 20MP का सेल्फी शूटर मिलता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.