नई दिल्ली, टेक डेस्क। Poco X3 को लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च किया गया है, लेकिन भारतीय यूजर्स को इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। क्योंकि सामने आई एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि भारत में लॉन्च होने वाला Poco X3 स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ Geekbench पर स्पॉट किया गया है। बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को यूरोप में 6GB रैम मॉडल में लॉन्च किया है।
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि Poco X3 स्मार्टफोन मॉडल नंबर M2007J20CI के साथ Geekbench पर स्पॉट किया गया है और यह भारत में लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन है जिसमें 8GB रैम दी गई है। हालांकि, कंपनी की ओर से भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च या फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। Geekbench पर इस स्मार्टफोन को सिंंगल कोर टेस्ट में 548 प्वाइंट और मल्टी कोर टेस्ट में 1,647 प्वाइंट मिले हैं।
Poco X3 की कीमत
कल यानि 8 सितंंबर को यूरोप में लॉन्च किए Poco X3 की कीमत पर नजर डालें तो इसके 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल को €199 यानि करीब 14,620 रुपये में पेश किया गया है। वहीं 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत €249 लगभग 18,290 रुपये है। उम्मीद है कि भारत में भी यह इसी कीमत के आस-पास लॉन्च किया जाएगा। वैसे Poco India के जनरल मैनेजर सी मनमोहन में Twitter पर हिंट दिया था कि भारत में Poco के नए स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये के आस-पास ही होगी।
Poco X3 के स्पेसिफिकेशन्स
Poco X3 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का एमोलेड दिया गया है और यह Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 64MP + 13MP + 2MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा और 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी मौजूद है।
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO