Move to Jagran APP

जानें क्या Poco X2 फीचर्स और कीमत के आधार Redmi K20 को दे पाया टक्कर?

Poco X2 बनाम Redmi K20 कीमत और फीचर्स के अलावा यहां हम आपको इन्हीं के आधार पर यह भी बताएंगे कि ये किस तरह से Redmi से अलग होकर Poco अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहा है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Wed, 05 Feb 2020 05:00 PM (IST)Updated: Wed, 05 Feb 2020 05:00 PM (IST)
जानें क्या Poco X2 फीचर्स और कीमत के आधार Redmi K20 को दे पाया टक्कर?
जानें क्या Poco X2 फीचर्स और कीमत के आधार Redmi K20 को दे पाया टक्कर?

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने भारतीय मार्केट में अपना मोस्ट अवेटेड हैंडसेट X2 लॉन्च कर दिया है। इसके वेरिएंट यानी 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। फोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 730G दिया गया है। साथ ही इसमें 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट भी उपलब्ध कराया गया है। आपको बता दें कि स्नैपड्रैगन 730G के साथ मार्केट में जो फोन्स मौजूद हैं उनकी कीमत काफी ज्यादा है जैसे Oppo Reno 2 की कीमत करीब 36,990 रुपये है। लेकिन कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोन यानी Poco X2 को इस प्रोसेसर के साथ 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। वैसे तो कंपनी के हिसाब से इस फोन की सीधी टक्कर Realme X2 (Poco X2 बनाम Realme X2) से है। लेकिन यहां हम आपको Poco X2 किस तरह से Redmi K20 से अलग है इसकी जानकारी दे रहे हैं।

loksabha election banner

कीमत और फीचर्स के अलावा यहां हम आपको इन्हीं के आधार पर यह भी बताएंगे कि ये किस तरह से Redmi से अलग होकर Poco अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहा है। तो चलिए जानते हैं कि Poco X2 और Redmi K20 में क्या अंतर है।

Poco X2 बनाम Redmi K20: प्रोसेसर- Poco X2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7 सीरीज का सबसे दमदार प्रोसेसर है। Redmi K20 में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है। अगर AnTuTu के स्कोर्स पर नजर डालें तो स्नैपड्रैगन 730G के स्कोर्स 2,74334 हैं। वहीं, स्नैपड्रैगन 730 के स्कोर्स 2,58,734 हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर 730 से दमदार है।

Poco X2 बनाम Redmi K20: सॉफ्टवेयर- जहां एक तरफ Poco X2 को एंड्रॉइड 10 पाई पर आधारित MIUI 11.0.3 के साथ पेश किया गया है। वहीं, Redmi K20 एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता जो MIUI 10 पर आधारित है। इस सेगमेंट में भी Poco X2 ने ही बाजी मारी है। देखा जाए तो आमतौर पर किसी भी स्मार्टफोन को दो सॉफ्टवेयर अपडेट दिए जाते हैं। ऐसे में जहां Poco X2 को MIUI 13 तक का अपडेट मिल सकता है। वहीं, Redmi K20 को MIUI 12 तक का ही अपडेट मिलने की उम्मीद है।

Poco X2 बनाम Redmi K20: डिस्प्ले- Poco X2 में 6.67 इंच का FHD+ इनसेल RD डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 x 1800 है। इस पर भी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन फ्रंट और बैक पर दी गई है। इसमें काफी कम बेजल्स दिए गए हैं। Redmi K20 के डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.39 इंच का FHD+ Horizon AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340x1080 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन फ्रंट और बैक पर दी गई है। इसका डिस्प्ले HDR सपोर्ट करता है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.9 फीसद है।

Poco X2 बनाम Redmi K20: कैमरा- Poco X2 में क्वाड रियर सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है जिसका सेंसर Sony IMX686 है। यह PDAF सपोर्ट करता है। वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर, तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में ड्यल फ्रंट सेंसर मौजूद है जिसका पहला सेंसर 20 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। Redmi K20 की बात करें तो इसमें AI आधारित ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जो Sony IMX582 सेंसर के साथ आता है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है। तीसरा 13 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल लेस है। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इसका सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। इस सेगमेंट में भी Poco X2 ही पहले पायदान पर नजर आ रहा है।

Poco X2 बनाम Redmi K20: बैटरी- Poco X2 में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 27W फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। वहीं, Redmi K20 में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो Quick Charge 3.0 को सपोर्ट करती है। इस सेगमेंट में भी Poco X2 ही बेहतर है।

Poco X2 बनाम Redmi K20: कीमत- इस फोन का पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 16,999 रुपये है। तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है। Redmi K20 की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है जो कि Poco X2 के हाई-एंड वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है।

क्या Poco बना पाया Redmi के मुकाबले खुद को बेहतर: फीचर्स के आधार पर देखा जाए तो Poco X2 स्मार्टफोन Redmi K20 से बेहतर हैं। Poco X2 ने हर सेगमेंट Redmi के मुकाबले खुद को बेहतर बनाया है। हालांकि, किस फोन की परफॉर्मेंस लॉन्ग-टर्म में बेहतर होगी यह कह पाना मुश्किल है। लेकिन फीचर्स और कीमत के आधार पर इस जंग में Poco X2 ने बाजी मारी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.