नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी Poco ने अपने Poco X3 यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में Poco X3 के यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग फीचर मिलेगा। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे। इससे पहले में इस हैंडसेट के यूजर्स को इस फीचर की सुविधा नहीं दी गई थी। आपको बता दें कि कंपनी ने Poco X3 को सितंबर में ग्लोबली लॉन्च किया था।
POCO X3 की कीमत
POCO X3 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में तीन स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इस फोन को Shadow Gray और Cobalt Blue कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
POCO X3 की स्पेसिफिकेशन
Poco X3 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास5 का प्रोटेक्शन मिला है। इस फोन में Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरा सेक्शन
कंपनी ने POCO X3 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का Sony IMX 682 सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का टेलीफोटो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
Poco X3 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W MMT फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO