Move to Jagran APP

Poco F1 Armoured एडिशन पुराने वेरिएंट से है कितना अलग, यहां जानें

यहां हम आपको यह बताएंगे कि क्या Armoured Edition स्मार्टफोन के लिए आपको 1,000 रुपये ज्यादा देने चाहिए या नहीं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Fri, 28 Dec 2018 02:48 PM (IST)Updated: Sun, 30 Dec 2018 12:05 PM (IST)
Poco F1 Armoured एडिशन पुराने वेरिएंट से है कितना अलग, यहां जानें
Poco F1 Armoured एडिशन पुराने वेरिएंट से है कितना अलग, यहां जानें

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। शाओमी के सब-ब्रांड Poco ने हाल ही में नया Poco F1 का Armoured Edition स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। नए Armoured Edition स्मार्टफोन की कीमत Poco F1 के 6 जीबी रैम वेरिएंट से केवल 1,000 रुपये ही ज्यादा है। Armoured Edition स्मार्टफोन की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं, Poco F1 के नॉर्मल 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि इस फोन का Armoured Edition इसके रेग्यूलर मॉडल से ज्यादा क्यों है जबकि दोनों के स्पेसिफेक्शन समान हैं। यहां हम आपको यह बताएंगे कि क्या Armoured Edition स्मार्टफोन के लिए आपको 1,000 रुपये ज्यादा देने चाहिए या नहीं।

loksabha election banner

Poco F1 बनाम Poco F1 Armoured edition- केवल डिजाइन में है अंतर:

Poco F1 के रेग्यूलर और Armoured edition में केवल डिजाइन का ही अंतर है। देखा जाए तो Poco F1 के रेग्यूलर एडिशन का डिजाइन औसत ही है। ऐसे में Armoured Edition के लिए 1,000 रुपये ज्यादा देना खराब नहीं होगा। यह फोन न तो ग्लास और न ही मेटल के साथ बनाया गया है। यह Kevlar फिनिश के साथ आता है। यह फोन को दिखने में वैनिला वर्जन से बेहतर बनाता है। इस पर कॉर्बन फाइबर फिनिश मौजद है जो फोन को क्लासी और स्टाइल आइकन के हिसाब से बेहतर बनाती है। ऐसे में अगर आपके लिए फोन में डिजाइन भी महत्वपूर्ण है तो हम आपको यही सलाह देंगे कि 1,000 रुपये ज्यादा देकर Armoured Edition लेना खराब विकल्प नहीं है।

लुक्स के अलावा Poco F1 Armoured Edition की Kevlar फिनिश फोन को दमदार भी बनाती है। इसे रोजाना के इस्तेमाल में बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। इसका बैक पैनल DuPont Kevlar से बनाया गया है जो फोन को ड्यूरेबल ही बल्कि बल्कि स्क्रैचेज और गिरने के बाद पहुंचने वाली क्षति से भी बचाता है। साथ ही Kevlar फिनिश फोन को मैच टच भी देती है।

Poco F1 Armoured edition (6 जीबी) बनाम Poco F1 Armoured edition (8 जीबी):

हाल ही में लॉन्च किया गया Poco F1 Armoured Edition 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 23,999 रुपये है। कंपनी ने इससे पहले भी 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ Poco F1 Armoured Edition पेश किया था जिसकी कीमत प्राइस कट के बाद 27,999 रुपये है। इन दोनों में केवल रैम और स्टोरेज का ही अंतर है। देखा जाए तो 6 जीबी रैम भी कम नहीं हैं। ऐसे में केवल रैम और स्टोरेज के लिए 4,000 रुपये ज्यादा देना उचित नहीं होगा। 23,999 रुपये में लॉन्च हुआ Poco F1 Armoured Edition आपके लिए एक डील साबित हो सकती है।

Xiaomi Poco F1 की भारत में कीमत और फीचर्स:

Poco F1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। Poco F1 की बात करें तो इसमें 6.18 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। साथ ही इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2246 x 1080 है। इस फोन में 2.8 गीगाहर्ट्ज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्रॉइड ऑरियो 8.1 पर काम करता है। Poco F1 में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.9 अपर्चर और ड्यूल पिक्सल ऑटोफोक्स के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेकेंडरी सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। Poco F1 में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi ने Intel Core i5 के साथ लॉन्च किया Mi Notebook Air, जानें कीमत

मोबाइल गेमिंग का है शौक तो इन 5 Free Android Games को जरूर करें Try

खर्चे हो रहे हैं बजट से बाहर तो इन Money Management ऐप्स को करें डाउनलोड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.