Move to Jagran APP

OnePlus Watch 2 Nordic Blue Edition हुआ लॉन्च, चेक करें कीमत

वनप्लस ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए OnePlus Watch 2 को डुअल ओएस और चिप आर्टिटेक्चर के साथ फरवरी में लॉन्च किया था। कंपनी ने लॉन्च के समय इस वॉच को Black Steel और Radiant Steel कलर में पेश किया था। इसी कड़ी में कंपनी ने इस वॉच का एक नया एडिशन (OnePlus Watch 2 New Nordic Blue Edition) पेश कर दिया है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Wed, 24 Apr 2024 11:30 AM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2024 11:30 AM (IST)
OnePlus Watch 2 Nordic Blue Edition हुआ लॉन्च

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए OnePlus Watch 2 को डुअल ओएस और चिप आर्टिटेक्चर के साथ फरवरी में लॉन्च किया था।

loksabha election banner

कंपनी ने लॉन्च के समय इस वॉच को Black Steel और Radiant Steel कलर में पेश किया था। इसी कड़ी में कंपनी ने इस वॉच का एक नया एडिशन पेश कर दिया है।

कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए OnePlus Watch 2 का नया नॉर्डिक ब्लू एडिशन (OnePlus Watch 2 New Nordic Blue Edition) पेश किया है।

OnePlus Watch 2 Nordic Blue Edition स्पेक्स

  • वॉच 1.43 इंच 466 x 466 पिक्सल, AMOLED 326PPI screen और 600 nits तक मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ आती है।
  • वॉच स्क्रैच से बचाव के लिए 2.5D sapphire glass protection के साथ आती है।
  • वनप्लस की यह वॉच Snapdragon W5 + BES 2700 प्रोसेसर के साथ आती है।
  • वॉच Android 8.0 और बाद के ओएस सपोर्ट, 100+ वर्कआउट मोड के साथ आती है।
  • वॉच पानी से बचाव के लिए (5ATM / 50 Meters+ IP68) के साथ आती है।
  • वनपल्स की यह वॉच 32GB स्टोरेज के साथ आती है।
  • ब्लूटुथ कॉलिंग के लिए वॉच माइक्रोफोन और स्पीकर से लैस है।
  • वनप्लस वॉच 500mAh बैटरी और स्मार्ट मोड में 100 घंटे तक इस्तेमाल की जा सकती है।
  • वनप्लस की इस वॉच में स्लीप ट्रैकिंग एनालिसिस की सुविधा भी मिलती है।

ये भी पढ़ेंः OnePlus के प्रीमियम Smartphone का Solar Red स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, फटाफट चेक करें दाम

OnePlus Watch 2 Nordic Blue Edition की कीमत

OnePlus Watch 2 Nordic Blue Edition को फिलहाल इस वॉच को यूके में रहने वाले यूजर्स के लिए लाया गया है। वॉच की कीमत की बात करें तो वॉच का नया ब्लू एडिशन 349 यूरो रखा गया है।

बता दें, नए ब्लू एडिशन की कीमत दूसरे कलर से थोड़ी ज्यादा रखी गई है। वॉच के दूसरे कलर 329 यूरो में आते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी बहुत जल्द इस नए एडिशन को भारतीय ग्राहकों के लिए भी ला सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.