Move to Jagran APP

इस महीने लगने वाला है स्मार्ट टीवी का मेला, भारत में लॉन्च होंगे कई बजट Android TV

OnePlus Thomson Shinco Samsung और Xiaomi अपने Android TV भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाले हैं।

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 01 Jul 2020 07:08 AM (IST)Updated: Wed, 01 Jul 2020 07:10 AM (IST)
इस महीने लगने वाला है स्मार्ट टीवी का मेला, भारत में लॉन्च होंगे कई बजट Android TV
इस महीने लगने वाला है स्मार्ट टीवी का मेला, भारत में लॉन्च होंगे कई बजट Android TV

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इस महीने की शुरुआत से ही लगातार नए-नए स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। OnePlus, Thomson, Shinco, Samsung और Xiaomi अपने Android TV भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाले हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ साल में भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी की डिमांड काफी बढ़ी है। यही कारण है की लीडिंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में लॉन्च करना शुरू कर दिया है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus, Nokia, Motorola ने पिछले साल अपने स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं। इस साल Realme ने भी अपने स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं। इसके अलावा कई और होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपने स्मार्ट टीवी को लॉन्च किए हैं।

loksabha election banner

इस महीने लॉन्च होंगे ये स्मार्ट टीवी

Shincho अपने नए 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी सीरीज को 1 जुलाई को पेश करे वाला है। कंपनी अपने नए स्मार्ट टीवी को Android 9 ऑपरेटिंग सिस्टम और 4K Ultra HD डिस्प्ले फीचर के साथ लॉन्च करने वाली है। भारतीय ब्रांड होने की वजह से कंपनी केन्द्र सरकार के Vocal for Local मुहिम को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। कंपनी अपने स्मार्ट टीवी को 43 इंच की स्क्रीन साइज में लॉन्च कर सकती है। टीवी के संभावित फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्ट टीवी क्वाड कोर प्रोसेसर, dbx TV ऑडियो टेक्नोलॉजी और LED डिस्प्ले फीचर के साथ लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्ट टीवी को बजट प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus TV के अफोर्डेबल वेरिएंट्स को 2 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने पहले ही इस स्मार्ट टीवी के बारे में कई फीचर्स टीज किए हैं। साथ ही इस स्मार्ट टीवी सीरीज को 20,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्ट टीवी को 95 फीसद स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और बेहतर डिस्प्ले फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी का अगला स्मार्ट टीवी सीरीज तीन स्क्रीन साइज में लॉन्च किया जा सकता है।

होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी Thomson अपने नए अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्ट टीवी सीरीज को 5 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का अगला Android TV तीन स्क्रीन साइज में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के अगले स्मार्ट टीवी के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसे Android 9 ऑपरेटिंग सिस्टम, बेजल लेस डिस्प्ले और 4K LED डिस्प्ले पैनल के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी अपने नए स्मार्ट टीवी की रेंज को 25,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है।

इन कंपनियों के अलावा Samsung और Xiaomi भी अपने स्मार्ट टीवी के नए रेंज इस महीने भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। Samsung ने कल ही भारतीय बाजार में अपने The Serif और QLED TV की नई रेंज पेश की है। कंपनी ने इन स्मार्ट टीवी को प्रीमियम रेंज में लॉन्च किए हैं। कंपनी अपने मिड सेग्मेंट के स्मार्ट टीवी को भी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। Xiaomi भी अपने Master TV सीरीज को इस महीने लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्ट टीवी के कुछ फीचर्स हाल ही में ऑनलाइन सामने आए हैं।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.