Move to Jagran APP

OnePlus Ace Racing Edition हुआ लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

OnePlus Ace Racing Edition वनप्लस की तरफ से OnePlus Ace Racing Edition को 5000mAh बैटरी 64MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है. फोन कई अन्य शानदार खूबियों के साथ आता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 18 May 2022 08:37 AM (IST)Updated: Wed, 18 May 2022 08:37 AM (IST)
OnePlus Ace Racing Edition हुआ लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स
Photo Credit - OnePlus Ace Racing Edition

नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus Ace Racing Edition Launch: वनप्लस (OnePlus) की तरफ से एक नया स्मार्टफोन वनप्लस ऐस रेसिंग एडिशन (OnePlus Racing Edition) को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। फोन को दो कलर वेरिएंट लाइटस्पीड ब्लू और एथलेटिक्स ग्रे में पेश किया गया है। अगर फोन की खूबियों की बात करें, तो इसे 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। जिसे 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर डाइमेंसिटी 8100 मैक्स सपोर्ट दिया गया है।

loksabha election banner

कीमत

  • 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट - CNY 1999 (लगभग 23,000 रुपये)
  • 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट - CNY 2199 (लगभग 25,300 रुपये)
  • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट - CNY 2,499 (लगभग 28,800 रुपये)

स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल-एचडी एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसे 120 हर्ट्ज एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। मतलब आप अपने हिसाब से रिफ्रेश रेट को 90Hz या फिर 120Hz शुरू सेट की जा सकेगी। साथ ही फोन को 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट दिया गया है। इस सेटअप के साथ फोन काफी फास्ट हो जाता है। प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। 

कैमरा और बैटरी 

अगर फोटोग्रॉफी की बात करें, तो OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए 5000 एमएएच बैटरी दी गई है. जिसे 67 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें 

Vivo X80 सीरीज के दो स्मार्टफोन आज होंगे लॉन्च, मिलेगा 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, यहां जानें पूरी डिटेल

अब वॉट्सऐप ग्रुप से चुपचाप बाहर निकल सकेंगे यूजर्स, यहां जानें डिटेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.