Move to Jagran APP

Nothing Ear 1 का नया वेरिएंट लॉन्च, बिटकॉइन में कर सकेंगे खरीददारी, जानें कीमत और फीचर्स

Nothing इयरबड्स में 11.6 mm ड्राइवर और शानदार एयर चैंबर दिया गया है। इसमें एडवांस्ड हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ ही बेहतरीन Bass Mid और Treble सपोर्ट मिलेंगे। इयरबड्स को IPX4 रेटिंग के साथ पेश किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 01 Dec 2021 06:11 PM (IST)Updated: Wed, 01 Dec 2021 06:11 PM (IST)
Nothing Ear 1 का नया वेरिएंट लॉन्च, बिटकॉइन में कर सकेंगे खरीददारी, जानें कीमत और फीचर्स
यह दैनिक जागरण की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nothing ब्रांड का नया Nothing Ear 1 के ब्लैक एडिशन इयरबड्स लॉन्च कर दिया गया है। Nothing इयरबड्स की कीमत 6,999 रुपये है। इस कीमत में JioPhone Next आता है। इसकी बिक्री 13 दिसंबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। ग्राहक इयरबड्स को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। Nothing इयरबड्स को बिटकॉइन करेंसी जैसे डॉगी क्वाइन, यूएसडी क्वाइ, ETH में खरीद पाएंगे। लेकिन इसमें भारत को बाहर रखा गया है। Nothing इयरबड्स में 34 घंटे का प्लैबैक टाइम मिलेगा। यह व्हाइट फीचरिंग वाले नए स्मोकी फिनिश में आएगा। साथ ही मैट ब्लैक कलरवे दिया जाएगा। इंटरनल केसिंग में सिलिकॉन इयरबड्स दिए जाएंगे।

loksabha election banner

क्या है खास

कंपनी का दावा है कि Nothing इयरबड्स में 11.6 mm ड्राइवर और शानदार एयर चैंबर दिया गया है। इसमें एडवांस्ड हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ ही Bass, Mid और Treble मिलेंगे। इयरबड्स को IPX4 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। इसमें तीन नॉइज कैंसिलेशन फीचर्स मिलेंगे, जिसकी मदद से यूजर्स लाइट, हाई और मैक्सिमम मोड का इस्तेमाल कर पाएंगे।

बैटरी 

Nothing इयरबड्स में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर भी क्लियर वॉइस मिलेगी। इसमें बिना केस के 5.7 घंटे और केस के साथ 34 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। इयरबड्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसे 10 मिनट चार्ज करके 8 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।

मिलेंगे ये शानदार फीचर्स 

यह वायरलेस चार्जिंग और Qi चार्जर सपोर्ट के साथ आता है। इसमें Find my Earbuds, In ear डिटेक्शन और फास्ट पेयरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह इयरबड्स iOS के साथ ही एंड्राइड सपोर्ट के साथ आएगा।

Nothing इयरबड्स 

नथिंग ईयर 1 को इस साल की शुरुआत में 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत बाद में बढ़ाकर 6,999 रुपये कर दी गई थी। इसी प्राइस प्वाइंट में नये ब्लैक एडिशन को लॉन्च किया गया है। हालांकि इससे पहले लॉन्च Nothing Ear 1 को बिल्कुल ट्रांसपेरेंट डिजाइन में पेश किया गया था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.