Move to Jagran APP

Phone (2a) के बाद Nothing कर रहा नई तैयारी, X पर जारी हुआ एक नया टीजर वीडियो

नथिंग ने इसी महीने अपने ग्राहकों के लिए एक नया फोन Phone (2a) लॉन्च किया है। इस फोन की लॉन्चिंग के बाद कंपनी एक और नई तैयारी कर रही है। नथिंग ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक नए डिवाइस को लेकर टीजर जारी किया है। यह वीडियो Nothing Ear (3) से जुड़ा माना जा रहा है। कंपनी जल्द नए ईयरबड्स लॉन्च कर सकती है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Thu, 28 Mar 2024 08:20 AM (IST)Updated: Thu, 28 Mar 2024 08:20 AM (IST)
Phone (2a) के बाद Nothing कर रहा नई तैयारी, X पर जारी हुआ एक नया टीजर वीडियो
नथिंग के नए ऑडियो डिवाइस की जल्द हो सकती है एंट्री, सामने आया टीजर वीडियो

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए तीसरा फोन Nothing 2a लॉन्च किया है। हालांकि, कंपनी का नाम केवल स्मार्टफोन सेक्टर ही नहीं, बल्कि ऑडियो गैजेट के लिए भी जाना जाता है।

loksabha election banner

इसी कड़ी में कंपनी ने अपने नए ईयरबड्स को शोकेस किया है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक टीजर जारी किया है।

नथिंग की नई पेशकश होगी खास

हालांकि, इस टीजर में कंपनी ने किसी तरह के डिवाइस को नहीं दिखाया है। वीडियो में एक मेंढक और कुछ पास के मोशन फोटोग्राफी शॉट्स कैप्चर किए गए हैं। कंपनी ने इस वीडियो में Nothing (R) को डिस्प्ले किया है।

Nothing Ear (2) के सक्सेसर की हो रही एंट्री?

यह वीडियो Nothing Ear (2) से जुड़ा माना जा रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी Nothing Ear (2) के सक्सेसर के रूप में नए ईयरबड्स को लाने जा रही है। कंपनी की नई पेशकश इस बार डिवाइस में बैटरी लाइफ में सुधार से जुड़ी हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः Upcoming Smartphone 2024: अप्रैल के पहले हफ्ते में लॉन्च होंगे ये तगड़े फोन, OnePlus से लेकर Motorola तक शामिल

Nothing Ear (2) इन खूबियों से है लैस

  • Nothing Ear (2) ईयरबड्स को एडवांस फीचर्स जैसे 24bit Hi-Res Audio और LHDC 5.0 टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाता है।
  • बड्स में यूजर को ऐप के साथ कस्टम साउंड ट्यूनिंग की सुविधा मिलती है।
  • इन बड्स को ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में खरीदने की सुविधा मिलती है।
  • Nothing Ear (2) 4.5 g के साथ लाइट वेट ईयबड्स हैं, जो 11.6 mm कस्टम ड्राइवर से लैस हैं।
  • ईयरबड्स में एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन और 36 घंटों तक का लिस्निंग टाइम मिलता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.