Move to Jagran APP

Nokia 9.3 PureView 108MP पेंटा कैमरा सेट-अप के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

HMD Global अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9.3 PureView को जल्द लॉन्च कर सकता है। इसे कंपनी अपने अगले मिड रेंज के स्मार्टफोन Nokia 7.3 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Mon, 13 Apr 2020 10:13 PM (IST)Updated: Tue, 14 Apr 2020 12:38 PM (IST)
Nokia 9.3 PureView 108MP पेंटा कैमरा सेट-अप के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च
Nokia 9.3 PureView 108MP पेंटा कैमरा सेट-अप के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। फिनलैंड की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HMD Global जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9.3 PureView को लॉन्च कर सकता है। ये पिछले साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन Nokia 9 PureView का अगला वेरिएंट होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को फरवरी 2020 में आयोजित होने वाले MWC 2020 (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस) में लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोनावायरस महामारी की वजह से इस इवेंट को रद्द करना पड़ा था। अब इस स्मार्टफोन को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। Nokia 9.3 PureView फ्लैगशिप स्मार्टफोन को कंपनी के मिड रेंज वाले स्मार्टफोन Nokia 7.3 के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है।

prime article banner

Nokia 9.3 PureView में भी पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 9 PureView की तरह ही पेंटा कैमरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। NokaPowerUser की रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia 9.3 PureView में 64MP का प्राइमरी सेंसर OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) फीचर के साथ दिया जा सकता है। वहीं, फोन में 108MP का वाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है। ये कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो हाई मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले Nokia 7.2 को 48MP कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था।

पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 9 PureView में 5.99 इंच का QHD+ pOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। फोन फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC के साथ आता है। इसमें भी पेंटा कैमरा सेट-अप दिया गया है, जिसमें सभी कैमरे 12MP के दिए गए हैं। वहीं, फोन में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन 3,320mAh की बैटरी Qi चार्जिंग फीचर के साथ दिया गया है।

Nokia 9.3 PureView में Nokia 9 PureView के मुकाबले अपग्रेडेड फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। इसके कैमरे के साथ-साथ प्रोसेसर में भी अपग्रेड दिया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 या 855+ SoC का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन IP67 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.