Move to Jagran APP

Nokia 8.1 से Vivo V15 तक इन स्मार्टफोन्स को हाल ही में मिला बड़ा प्राइस कट

जानते हैं ऐसे कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हें हाल ही में प्राइस कट मिला है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Wed, 04 Sep 2019 12:20 PM (IST)Updated: Wed, 04 Sep 2019 12:44 PM (IST)
Nokia 8.1 से Vivo V15 तक इन स्मार्टफोन्स को हाल ही में मिला बड़ा प्राइस कट
Nokia 8.1 से Vivo V15 तक इन स्मार्टफोन्स को हाल ही में मिला बड़ा प्राइस कट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन लॉन्च की बात करें, तो सितम्बर इसके लिए एक बड़ा महीना होने वाला है। अब नए स्मार्टफोन लॉन्च होंगे, तो जाहिर है की उनके प्रीडेसेसर की कीमतों में कमी आने की सम्भावना बढ़ेगी। यानी की अकसर देखा जाता है की अपग्रेडेड वेरिएंट की बाद उससे पहले लॉन्च हुए फोन्स की कीमत में थोड़ी बहुत कटौती कर दी जाती है, ताकि उन फोन्स की सेल को नुकसान ना पहुंचे। अब नए लॉन्च के दौर में लोग ज्यादा ध्यान इसी पर देते हैं की नई डिवाइसेज कौन-सी आ रही हैं, लेकिन यह ध्यान नहीं रह पता की किन-डिवाइसेज को प्राइस कट मिला है। हो सकता है की यह डिवाइसेज आपकी जरूरतों के हिसाब से और आपकी रेंज में फिट बैठती हो। जानते हैं ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हें हाल ही में प्राइस कट मिला है। 

loksabha election banner

Nokia 8.1: HMD ग्लोबल के मिड-रेंज स्मार्टफोन को हाल ही में परमानेंट प्राइस कट मिला है। इस फोन को पिछले साल दिसम्बर में लॉन्च किया गया था। Nokia 8.1 की लॉन्च के समय भारत में Rs 26999 कीमत थी। अब यह फोन देश में ऑनलाइन स्टोर्स पर मात्र Rs 15999 में उपलब्ध है। इस कीमत को कंपनी की आधिकारिक साईट से लेकर अन्य बड़ी ई-कॉमर्स साइट्स पर अपडेट कर दिया गया है। फोन को ऑफलाइन रिटेलर्स से भी नई कीमत में खरीदा जा सकता है। यह फोन गूगल एंड्रॉइड वन प्रोग्राम का हिस्सा है और दो कलर विकल्प- ब्लू/सिल्वर और आयरन/स्टील में आता है। इसके बैक पर ड्यूल कैमरा मौजूद है।

Poco F1: Xiaomi के इस फोन को भी हाल ही में प्राइस कट मिला है। फोन का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल Rs 17999 में उपलब्ध है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 18999 है। इसका टॉप-लाइन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल Rs 22999 में उपलब्ध है। याद दिला दें, Poco F1 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 के साथ लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। पहने में 4000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

Vivo Y15: इस फोन की कीमत को भारत में परमानेंटली कम कर दिया गया है। प्राइस कट के बाद Vivo Y15 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 12990 में खरीदा जा सकता है। फोन में 6.35 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें हीलियो P22 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। पॉवर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi Y3: यह स्मार्टफोन Redmi के इस साल बीके बेस्ट सेलिंग फोन्स में एक है। कंपनी ने हाल ही में इस स्मार्टफोन पर प्राइस कट दिया है। कीमत में कटौती के बाद Redmi Y3 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल को Rs 9999 की जगह Rs 8999 में खरीदा जा सकता है।

Oppo F11 Pro:
हैंडसेट के 6GB रैम और 128GB मॉडल को लॉन्च के समय Rs 23990 में लॉन्च किया गया था। अब फोन Rs 16990 में उपलब्ध है। ड्यूल सिम Oppo F11 Pro एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस पर काम करता है। इसमें मीडियाटेक हीलियो P70 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ARM Mali G72 मौजूद है। फोन में 4000mAh की बैटरी कैपेसिटी दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.