Move to Jagran APP

Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus पर Airtel ऑफर्स के साथ सीमित समय के लिए मिल रहा डिस्काउंट

Nokia ने Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus पर सीमित समय के लिए डिस्काउंट की घोषणा की है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 09 May 2019 01:32 PM (IST)Updated: Thu, 09 May 2019 05:16 PM (IST)
Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus पर Airtel ऑफर्स के साथ सीमित समय के लिए मिल रहा डिस्काउंट
Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus पर Airtel ऑफर्स के साथ सीमित समय के लिए मिल रहा डिस्काउंट

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus, HMD ग्लोबल के दो मिड-रेंज स्मार्टफोन्स हैं। ये दोनों फोन्स कंपनी की वेबसाइट पर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इससे पहले दोनों स्मार्टफोन्स ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर सेल के दौरान कम कीमत में उपलब्ध थे। अब, Nokia ने इन डिवाइसेज पर सीमित समय के लिए डिस्काउंट की घोषणा की है। डील के अनुसार, जो यूजर्स Nokia 5.1 Plus और Nokia 6.1 Plus को Nokia की वेबसाइट से खरीदेंगे, वो Rs 1750 ऑफ का लाभ उठा पाएंगे। इस डील का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को प्रोमो कोड “Deal1750” का इस्तेमाल खरीद के समय करना होगा।

loksabha election banner

Nokia द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा यह डिस्काउंट सीमित समय के लिए Nokia 6.1 Plus के 4GB रैम वैरिएंट और Nokia 3.1 Plus के 3GB रैम वैरिएंट पर उपलब्ध है। डिस्काउंट के अलावा, उपभोक्ता Rs 2000 के कैशबैक और Airtel की तरफ से 240GB 4G डाटा का फायदा भी उठा सकते हैं। Rs 2000 के कैशबैक को 40 अलग-अलग कैशबैक वाउचर्स के जरिये दिया जाएगा। हर वाउचर Rs 50 का होगा। इसे मासिक रूप से दिया जाएगा। कैशबैक के लिए, Nokia यूजर्स को Rs 199, Rs 249 या Rs 448 का रिचार्ज कराना होगा। 240GB फ्री डाटा 20GB डाटा पैक्स के रूप में क्रेडिट किया जाएगा। इसे 12 रिचार्ज में दिया जाएगा।

Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus को Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Nokia 5.1 Plus के फीचर्स: Nokia 5.1 Plus को नैनो पेंटिंग तकनीक से बनाया गया है।  यह फोन 5.8 इंच एचडी प्लस स्क्रीन के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1570 X 720 है। इस फोन में यूजर्स को गेमिंग और व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें 4 बड़े कोर्स और 4 छोटे कोर्स के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया है। ये कंपनी के पहले फोन्स हैं जिन्हें नॉच्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। फोन एंड्रॉइड वन आधारित हैं। इस फोन को 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज गई है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर स्नैपर और सेकेंडरी सेंसर डेप्थ सेंसिंग है। दोनों का अपर्चर f/2.0 है। इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन का मु्ख्य फीचर इसका कैमरा है। इसमें AI से संबंधित सभी टास्क्स के लिए एनपीयू दिया गया है। Nokia 5.1 Plus में 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है।

iPhone को फोन निर्माता कंपनी Samsung कड़ी टक्कर दे रही है। Samsung स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Samsung Galaxy S10 सीरीज को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

Nokia 6.1 Plus के फीचर्स: Nokia 6.1 Plus को एल्यूमिनियम बॉडी से बनाया गया है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। Nokia 6.1 Plus 5.8 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2280 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। यह पहले के मुकाबले 40 फीसद ज्यादा तेज है। वहीं, यह पावर खपत के मामले में भी बेहतर है। म्यूजिक सुनते समय यह 50 फीसद पावर इफेक्टिव है। वहीं, मूवी देखते समय 20 फीसद इफेक्टिव है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। फोन एंड्रॉइड वन आधारित हैं।

कैमरा और बैटरी: Nokia 6.1 Plus में 16 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल डेप्थ कैमरा है जो बोकेह इफेक्ट से लैस है। इसका प्राइमरी सेंसर f/2.0 अपर्चर और 1-माइक्रोन पिक्सल से लैस है। वहीं, दूसरा मोनोक्रोम सेंसर है जो f/2.4 अपर्चर और 1.12 माइक्रोन पिक्सल से लैस है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर और 1-माइक्रोन पिक्सल से लैस है। Nokia 6.1 Plus को पावर देने के लिए क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

iPhone Xs Max से iPhone SE तक Paytm Mall दे रहा ₹ 12,000 तक का कैशबैक

4000mAh बैटरी और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Huawei P Smart Z, जानें कीमत

Rs 15000 से कम कीमत में ये स्मार्टफोन्स आते हैं फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.