Move to Jagran APP

Nokia 5.1 Plus आज सेल के लिए होगा उपलब्ध, जल्द होगा कीमत का खुलासा

इस फोन को एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर पेश किया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर इसके लिए एक एड भी दिया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Mon, 24 Sep 2018 11:32 AM (IST)Updated: Mon, 24 Sep 2018 11:57 AM (IST)
Nokia 5.1 Plus आज सेल के लिए होगा उपलब्ध, जल्द होगा कीमत का खुलासा
Nokia 5.1 Plus आज सेल के लिए होगा उपलब्ध, जल्द होगा कीमत का खुलासा

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। HMD ग्लोबल आज भारत में Nokia 5.1 Plus की कीमत की घोषणा करेगा। इस फोन को Nokia 6.1 Plus के साथ हाल ही में लॉन्च किया गया था। कुछ ही दिन पहले Nokia 5.1 Plus का वीडियो टीजर कंपनी के भारतीय ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया था। इस फोन को कंपनी ने एक गेमिंग डिवाइस बताया है। हालांकि, टीजर में Nokia 5.1 Plus का नाम नहीं लिया गया है लेकिन इसमें GameOn हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है। भारतीय मार्केट में इस फोन की टक्कर शाओमी Redmi Y2 से होगी।

loksabha election banner

Nokia 5.1 Plus:

इस फोन को एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर पेश किया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर इसके लिए एक एड भी दिया गया है जिसमें लिखा है, “Launching Nokia 5.1 Plus. Helio P60 Processor. Price reveal on 24th Sept, 2 pm”. इस पेज पर क्लिक करने से फोन के अनाउंसमेंट पेज पर रीडायरेक्ट किया जा रहा है। लेकिन यहां फोन के बारे में कोई डिटेल नही दी गई है।

Nokia 5.1 Plus के फीचर्स:

Nokia 5.1 Plus का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। इसमें 5.8 इंच एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1570 X 720 है। इस फोन में यूजर्स को गेमिंग और व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसका सरफेस एरिया 90 फीसद है। इसमें 4 बड़े कोर्स और 4 छोटे कोर्स के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉइड वन पर आधारित है। इस फोन को 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा 32 और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज गई है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

Redmi Y2 की कीमत और फीचर्स:

इस फोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू है। इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720X1440 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है जिसपर MIUI 9.5 की स्कीन दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 2.0 माइक्रोन, एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) का रियर कैमरा भी दिया गया है। 12 मेगापिक्सल वाला सेंसर एफ/2.2 अपर्चर, 1.25 माइक्रोन और पीडीएफ से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

शाओमी Mi Band 3 भारत में 27 सितंबर को होगा लॉन्च, iVoomi के फिटनेस बैंड से होगा मुकाबला

नए iPhones के लिए रिलायंस जियो प्रीपेड यूजर्स को दे रहा eSIM सपोर्ट, पढ़ें डिटेल्स

Redmi 5A को फ्लैश सेल में खरीदने का मौका, डिस्काउंट समेत मिल रहे कई आकर्षक ऑफर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.