नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia के अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia 5.4 को लेकर पिछले काफी समय से खबरे सामने आ रही हैं। जिनमें इस स्मार्टफोन के कई खास फीचर्स के बारे में खुलासा किया जा चुका है। चर्चा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को दिसंबर 2020 के अंत तक लॉन्च कर सकती है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन लॉन्च डेट से पहले इसकी कीमत से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि Nokia 5.4 बाजार में किस रेंज में दस्तक देगा?
Nokia 5.4 की संभावित कीमत
Nokiamob.net की रिपोर्ट के अनुसार Nokia 5.4 को लेकर एक ऑस्ट्रेलियन रिटेलर ने जानकारी शेयर की है। Acquire वेबसाइट पर लिस्टिंग के अनुसार यह स्मार्टफोन ब्लू और पर्पल दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। वहीं Aus Shop IT की लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी दी जाएगी। इसकी कीमत AUD 349 यानि करीब 19,000 रुपये होगी। जबकि Acquire वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन AUD 371 यानि करीब 20,200 रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड है। बता दें कि Nokia 5.4 भारत में लॉन्च लॉन्च किए गए Nokia 5.3 स्मार्टफोन का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा। जिसकी कीमत 13,999 रुपये है।
Nokia 5.4 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार Nokia 5.4 में 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। जो कि पंच होल कटआउट के साथ आएगा। जबकि इससे पहले लॉन्च किए गए Nokia 5.3 में 6.55 इंच का एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिला था। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार अपकमिंग स्मार्टफोन को Snapdragon 665 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि कंपनी नए स्मार्टफोन को Snapdragon 700 सीरीज प्रोसेसर के साथ पेश करेगी।
फोटोग्राफी के लिए Nokia 5.4 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। हालांकि, अभी तक कैमरा पिक्सल के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं Nokia 5.3 की बात करें तो इसमें भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया था। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का था। जबकि 5MP का वाइड एंगल शूटर, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO