Move to Jagran APP

मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल ने दुनिया की टॉप 100 रिटेल कंपनियों में बनाई जगह

रिलायंस रिटेल ने ग्रॉसरी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस में काफी तेजी से बिक्री के मामले में सफलता प्राप्त की है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 23 Jan 2019 05:38 PM (IST)Updated: Thu, 24 Jan 2019 03:32 PM (IST)
मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल ने दुनिया की टॉप 100 रिटेल कंपनियों में बनाई जगह

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। मुकेश अंबानी की नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस रिटेल विश्व (डेलॉयट) की टॉप 250 रिटेल फर्म्स में 94वें नंबर पर आ गई है। इस लिस्ट मे जगह बनाने वाली यह अकेली भारतीय कंपनी है। डेलॉयट ने बताया कि ग्लोबल पॉवर्स ऑफ रिटेलिंग 2019 की वार्षिक लिस्ट जारी की गई है। कंपनी ने ग्रॉसरी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस में काफी तेजी से बिक्री के मामले में सफलता प्राप्त की है।

loksabha election banner

डेलॉयट ने इस लिस्ट को वित्तीय वर्ष 2017 के लिए अपने रिटेल रेवन्यू के आधार पर बनाया है। आपको बता दें कि रिलायंस रिटेल वित्त वर्ष 2016 में फास्टेस्ट 50 लिस्ट में शामिल होने वाली नई कंपनी थी। इस लिस्ट को पिछले साल जारी किया गया था। देखा जा सकता है कि रिलायंस ने साल दर साल अपनी वृद्धि जारी रखी है। कंपनी के रिटेल सेक्टर में मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस देखी गई है। इसमें सबसे अहम ग्रॉसरी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन और लाइफ स्टाइल व्यवसाय हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के टॉप 10 रिटेलर्स ने वित्तीय वर्ष 2017 में रिटेल रेवन्यू में 31.6 की हिस्सेदारी दर्ज की थी। आपको बता दें कि टॉप 3 रिटेलर्स अपना स्थान कायम रखने में कामयाब हुए हैं। जबकि अमेजन दो पायदान ऊपर आकर चौथे स्थान पर आ गया है। अमेजन ने 25.3 फीसद बिक्री के साथ सबसे ज्यादा रिटेल रेवन्यू बढ़ोतरी हासिल की है। पहले स्थान की बात की जाए तो इस पर वॉलमार्ट है। वित्त वर्ष 2017 में अपने रिटेल रेवन्यू में कंपनी ने 3 फीसद की बढ़ोतरी हासिल की है। वहीं, दूसरे नंबर पर कॉस्टको और तीसरे पर क्रोगर है।

टॉप 10 में से 7 अमेरिकी रिटेलर्स थे जबकि जर्मन फर्म श्वार्ज और एल्डि इंकैफ क्रमश: 5वें और 9वें स्थान पर आए थे। यूके की टेस्को एक स्थान ऊपर आकर 10वें नंबर पर आ गई है।

यह भी पढ़ें:

WarrantyBazaar ने सफलतापूर्वक 600000 से अधिक डिवाइसेज के लिए प्रदान की वारंटी सेवाएं

Moto G7 सीरीज 7 फरवरी को हो सकती है लॉन्च, लीक हुई स्पेसिफिकेशन डिटेल्स

Togofogo ने की Republic Day सेल की घोषणा, मिल रहा 70 फीसद तक का डिस्काउंट  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.