Move to Jagran APP

Moto G8 Power Lite स्मार्टफोन की सेल आज, मिलेगी 5000mAh बैटरी और 16MP ट्रिपल कैमरा

कंपनी ने आज की सेल के लिए कई सारे ऑफर का ऐलान किया है। जिससे ग्राहक सस्ते में स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। बता दें कि यह स्मार्टफोन आज की सेल में दो कलर ऑप्शन Arctic Blue और Royal Blue

By Renu YadavEdited By: Published: Thu, 13 Aug 2020 09:57 AM (IST)Updated: Thu, 13 Aug 2020 09:57 AM (IST)
Moto G8 Power Lite स्मार्टफोन की सेल आज, मिलेगी 5000mAh बैटरी और 16MP ट्रिपल कैमरा
Moto G8 Power Lite स्मार्टफोन की सेल आज, मिलेगी 5000mAh बैटरी और 16MP ट्रिपल कैमरा

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Moto G8 Power Lite स्मार्टफोन आज एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। Moto G8 Power lite की शुरुआती कीमत 9999 रुपए है। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकेंगे। कंपनी ने आज की सेल के लिए कई सारे ऑफर का ऐलान किया है। जिससे ग्राहक सस्ते में स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। बता दें कि यह स्मार्टफोन आज की सेल में दो कलर ऑप्शन Arctic Blue और Royal Blue में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

loksabha election banner

ऑफर 

Moto G8 Power lite स्मार्टफोन को Axis bank Buzz क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत छूट दी जा रही है।  वही Flipkart Axis bank क्रेडिट कार्ड से फोन खरीद पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। साथ ही फोन को 1111 रुपए प्रतिमाह की EMI पर खरीदा जा सकेगा। ऐसे में अगर आप EMI पर फोन खरीदते हैं, तो आप रोजाना के हिसाब से करीब 38 रुपए खर्च आएगा।  

स्पेसिफिकेशन्स 

Moto G8 Power Lite स्मार्टफोन में 6.5-inch का HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल होगा। स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे स्मार्टफोन Android Pie पर आधारित Motorola स्किन का सपोर्ट मिलेगा।  फोन के को microSD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन 5000mAh की बैटरी पैक के साथ आएगा, जिसे 10W चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Bluetooth, Wi-Fi, GPS Micro-USB port, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। सिक्योरी फीचर्स के तौर पर फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Moto G8 Power Lite के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 16MP का होगा। इसके आलावा दो अन्य 2MP सेकेंडरी कैमरा और एक 2MP डेप्थ सेंसर मिलेंगे। फोन के फ्रंट में  8 MP का कैमरा दिया गया है।

Written by - Saurabh Verma 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.